होम / Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

• LAST UPDATED : June 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चंद्रबाबू नायडू ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। बतौर सीएम उन्होंने यह चौथी शपथ ली। चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। इतना ही नहीं, इस मौके पर नायडू सरकार में टीडीपी से 20, जनसेना से 2 और भाजपा से 1 को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई गई।

अमरावती आंधप्रदेश की एकमात्र राजधानी होगी

ज्ञात रहे कि नायडू ने अपनी शपथ से एक दिन पहले ऐलान किया था कि अमरावती आंधप्रदेश की एकमात्र राजधानी होगी। एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दक्षिणी राज्य के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की जिस पर उन्हें आश्वासन भी मिला है।

नायडू के नाम आंध्र के मुख्यमंत्री के रूप में 8 साल और 256 दिनों तक लगातार सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड है। नायडू के बेटे और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। बाद में, शाह और अन्य लोग उंदावल्ली स्थित नायडू के आवास के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें : Modi 3.0 Government : मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें : PM Modi’s Big Decision Regarding Farmers : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही देशभर के किसानों को मोदी की बड़ी सौगात, पहले ही दिन इस फाइल पर किए साइन