India News (इंडिया न्यूज़), Capital Dialogue 2023, चंडीगढ़: चंडीगढ़ के ताज होटल में आज ‘केपिटल डायलॉग-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई दिग्गज और राजनीतिक हस्तियां पहुंची। देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज का यह कार्यक्रम ‘केपिटल डायलॉग-2023’ हरियाणा-पंजाब और हिमाचल का सबसे बड़ा शो है। कार्यक्रम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा भी पहुंचे और मंच पर अपने विचार साझा किए।
पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पंजाब सरकार के कामों को लेकर बातचीत की। मुख्यमंत्री के बाद इन्ही के पास सबसे अधिक विभाग इस समय हैं, कार्यक्रम के दौरान इन में से कुछ विभागों के बारे में बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने माईनिंग विभाग के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने अक्टूबर में अलॉटमेंट कर दी हैं और लोगों को सही दाम पर रेत उप्लब्ध होगा और सरकार को भी रेवैन्यू प्राप्त होगा।
नहरी पानी हर खेत तक पहुंचाने का हमारा प्रयास है और इसको लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं। भूजल को लेकर उन्होंने कहा कि चेक डैम बना के और अन्य तरीकों से वाटर रिचार्ज करने के लिए कोशिस कर रहे हैं। बागवानी के लिए हम नई नर्सरी बना रहे हैं जो मौजूदा नर्सरी संचालक हैं उनको रजिटर कर रहे हैं ताकि उनकी जवाबदेही तय हो और किसानों को सही किस्म के पौधे उपल्बध हो सकें।
मिलर्टी और पैरामिलर्टी में काम करते हुए किसी भी तरह से हुए शारीरिक नुकसान पर जवानों को दी जाने वाली राशि को भी पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दोगुना कर दिया है। शहीद होने वाले जवानों के लिए 1 करोड़ सम्मान राशि का प्रावधान किया है और शहीद होने वाले जवान के परिजनों को ये राशि बड़े सम्मान के साथ प्रदान की जाती है।
इसी तरह पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और खासतौर पर सीएम भगवंत मान नई सुविधा शुरु कर रही है जिसका कल ही शुभारंभ सीएम करेंगे जिसमें लोग घर बैठकर 1076 नंबर पर डायल करके 43 सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इस सुविधा में सरकारी अधिकारी लोगों के घर तक जाएंगे और आवश्यक औपचारिकता पूरी करने की बाद लोगों को जिस भी कागजात/ सर्टीफिकेट की आवश्कता है उनको बना कर प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें : Vinod Sharma in Capital Dialogue 2023 : वर्तमान सरकार में देश की इकोनॉमी में सुधार हुआ : विनोद शर्मा
यह भी पढ़ें : Capital Dialogue 2023 : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संडे गार्जियन का चंडीगढ़ एडिशन किया लॉन्च
यह भी पढ़ें : Kuldeep Sharma in Capital Dialogue 2023 : भाजपा ने जनता के किए वादे पूरे नहीं किए : कुलदीप शर्मा
यह भी पढ़ें : Capital Dialogue-2023 : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
यह भी पढ़ें : Capital Dialogue 2023 : देश के साथ हरियाणा भी सही दिशा में आगे बढ़ रहा : जेपी दलाल
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala in Capital Dialogue 2023 : हम चार वर्षों से प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे : दुष्यंत चौटाला