- कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी पर की थी अभद्र टिप्पणी
India News (इंडिया न्यूज), Big Action Of EC On Surjewala : चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग ने यह फैसला सुरजेवाला द्वारा सांसद हेमा मालिनी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर कार्रवाई करते हुए लिया है। चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक सुरजेवाला अगले 48 घंटे तक किसी प्रकार की चुनावी गतिविधि का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और चुनाव प्रचार से भी दूर रहेंगे। आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक रणदीप सिंह सुरजेवाला न चुनाव प्रचार कर पाएंगे और न ही मीडिया से रूबरू होंगे।
कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की थी अभद्र टिप्पणी
गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला पहले ऐसे नेता हैं, जिन पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की तरफ से बड़े संख्या में नियमों का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर कार्रवाई हुई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल के गांव फरल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी का नाम लेते हुए अभद्र टिप्पणी की थी।
सुरजेवाला ने दी थी सफाई
हालांकि बाद में सुरजेवाला ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए भाजपा की आईटी सेल पर वीडियो एडिट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा के आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फर्जी-झूठी बातें फैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश से देश का ध्यान भटका सके. पूरा वीडियो सुनिए – मैंने कहा “हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि वो धर्मेंद्र जी से ब्याह रखी हैं, बहू है हमारी.”