India News (इंडिया न्यूज), Protesting Farmers’ Tents Caught Fire : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर करीब दो माह से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, इसी बीच गुरुवार को अचानक किसानों के तंबू में आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही किसानों में अफरा-तफरी मच गई। किसानों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 तंबू जलकर राख हो गए। हालांकि आग लगने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया।
काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जानकारी देते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर बताया कि शंभू बॉर्डर पर अचानक आग लगने से होशियारपुर की जत्थे बंदियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली जलकर राख हो गई। साथ ही किसानों के 4 तंबू भी जलकर राख हो गए हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह कोई अफवाह न फैलाएं। आग लगने से किसी प्रकार की जान का नुकसान नहीं हुआ है। पंधेर ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि शंभू बॉर्डर पर जैसे ही आग लगी तो किसान एकजुट नजर आए। इस दौरान किसी किसान ने पाइप तो किसी ने बाल्टियों से आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिस पर किसानों ने रोष जताया।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से धरनारत हैं। करीब 2 माह बीतने के बावजूद सरकार ने किसानों की मांगों पर कोई सहमति नहीं जताई है। इस दौरान 13-14 और 21 फरवरी को दिल्ली कूच के चलते टकराव भी हो चुका है। किसान एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने सहित कई मांगों पर अड़े हुए हैं। साथ ही किसानों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा सहित 3 किसानों की रिहाई न होने पर 17 अप्रैल को शंभू बॉर्डर पर ट्रेन रोकने का ऐलान किया हुआ है। इससे पहले 11 अप्रैल को देशभर में किसानों ने सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया है।
यह भी पढ़ें : Haryana School Bus Accident : दुर्घटना का जो जिम्मेदार, उस पर सख्त कार्रवाई करें : नायब सैनी
यह भी पढ़ें : Ambala Businessman’s Son Dead Body Found : अंबाला छावनी में संदिग्ध हालात में मिला व्यापारी के बेटे का शव
यह भी पढ़ें : Haryana School Bus Accident : स्कूल प्रिंसिपल और मालिक गिरफ्तार
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…