होम / Google Bans Two Android Apps : गुरुग्राम पुलिस के नोटिस पर Google का एक्शन, 2 ऐप्स हटाए

Google Bans Two Android Apps : गुरुग्राम पुलिस के नोटिस पर Google का एक्शन, 2 ऐप्स हटाए

BY: • LAST UPDATED : May 1, 2024
  • प्ले स्टोर से हटाए धोखाधड़ी करने वाले Apps

India News (इंडिया न्यूज़), Google Bans Two Android Apps : गूगल ने Play Store से दो फर्जी निवेश से जुड़े ऐप्स हटा दिए हैं। आईएएनएस IANS की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम की पुलिस ने जिले में साइबर अपराध रोकने के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए ही गूगल के नोडल ऑफिसर को नोटिस भेजा था, जिसके बाद ही इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टाेर से हटाया गया है।

जानें इन दो ऐप्स पर की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के एसएचओ नवीन ने ‘FHT’ और ‘SS-Equitrade’ इन दो ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की। ये ऐप्स Google Play Store पर थे। यही फर्जी ऐप थे जो लोगों को ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे। मालूम हुआ है कि FHT ऐप को करीब 1.55 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था। आम जनता से ये गुजारिश करते हैं कि बिना पूरी जानकारी के किसी भी निवेश के नाम पर पैसा न ट्रांसफर करें।

यह भी मालूम रहे कि हाल ही में Google ने Play Store से 22.8 लाख ऐप्स को रोक दिया है। इतना हीं नहीं, Google ने Play Store से 3.33 लाख संदिग्ध ऐप बनाने वाले अकाउंट्स को भी बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Bomb Threat in Delhi-NCR Schools LIVE : दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

यह भी पढ़ें : Accident In Bihar : भागलपुर में ट्रक ने जीप को टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT