होम / Gujarat Accident News : अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर में जा घुसी कार, हादसे में 10 लोगों की मौत

Gujarat Accident News : अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर में जा घुसी कार, हादसे में 10 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : April 18, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Gujarat Accident News : गुजरात में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था जिसमें 10 लोग अकाल मौत का ग्रास बने। स्थानीय पुलिस के अनुसार एक कार ने ट्रेलर के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और हादसे में कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी। बता दें कि कार वडोदरा (Vadodara) से अहमदाबाद (Ahmedabad) जा रही थी।

8 की मौके पर ही मौत और 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम

आपको जानकारी दे दें कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल दम तोड़ दिया। मालूम हुआ है कि एक अन्य शख्स की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत दो एंबुलेंस व एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने इसके बाद कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे की वजह से एक्सप्रेस पर लंबा जाम लग गया।

हादसे का कारणों का अभी तक खुलासा नहीं

वहीं अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आखिर क्या ट्रेलर सड़क पर खड़ा था और कार ने इसे पीछे से टक्कर मारी है या फिर किसी ओर कारणों से इतना बड़ा हादसा हुआ। कार की जांच कर ब्रेक फेल होने के पहलू का भी पता लगाया जाएगा। यह भी हो सकता है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई हो जिसके कारण कार की ट्रेलर से भिड़ंत हो गई हो। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Farmers Rail Roko Protest : शंभू रेलवे ट्रैक पर धरना का आज दूसरा दिन, अनेक ट्रेनें प्रभावित

यह भी पढ़ें : Fatehabad School Bus Accident : प्रदेश में एक और बस हादसे का शिकार, बड़ा हादसा टला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT