India News (इंडिया न्यूज), FIR May Be Filled Against Actress Malaika Arora : बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के विरुद्ध रोहतक पुलिस एक मामले में केस दर्ज कर सकती है, हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस एएसआई राजेश कुमार की शिकायत पर आयोजकों के खिलाफ तो एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी अनुसार अभिनेत्री सात अप्रैल को रोहतक बजरंग भवन फाटक से पहले झंग कालोनी में एक ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थी। वहीं इस मामले रोहतक पुलिस ने आरोप लगाया है कि बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के ही टेंट लगा दिया और इससे ट्रैफिक जाम भी हो गया। इस कारण शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसी कारण सिविल लाइन थाना पुलिस ने आयोजकों पर एफआईआर दर्ज की है।
ट्रैफिक पुलिस एएसआई राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि वह बजरंग भवन फाटक से अंबेडकर चौक पुरानी आईटीआई व नया बस स्टैंड यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगी हुई थी। इसी दौरान जब वह गश्त पर रहे थे तो बजरंग फाटक से पहले झंग कालोनी के पास एक शोरूम के बाहर टेंट लगाया हुआ था। इस दौरान आयोजकों को बार-बार कहा कि टेंट को हटा ले, आपने अनुमति नहीं ले रखी, लेकिन बात नहीं मानी। इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि अगर किसी फिल्म स्टार व बड़े सेलिब्रिटी को कहीं किसी कार्यक्रम में जाना हो तो संबंधित जगह पर सुरक्षा को देखते हुए आयोजकों को प्रशासन की अनुमति की प्रति लेनी होती है। तभी वह किसी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो संबंधित सेलिब्रेटी के खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है। मलाइका अरोड़ा जब एक शोरूम के उद्घाटन समारोह में पहुंची थी। अभिनेत्री के फैंस को जैसे ही उनके आने का पता चला तो धीरे-धीरे भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। फिर सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। जब इस बात का पता पुलिस को पता चला तो उनके भी हाथ-पांव फूल गए।
रोहतक सिविल लाइन थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने कहा कि बिना अनुमति के आयोजन करने व ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा पहुंचाने की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। इसमें शोरूम संचालकों राकेश गोयल, राजेश बत्रा और अमित बत्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Birendra Singh Joins Congress : 10 वर्षों बाद घर वापसी, कांग्रेस में शामिल हुए बीरेंद्र सिंह
यह भी पढ़ें : Jannayak Janta Party इनेलो में शामिल होने को तैयार : अजय चौटाला
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…