होम / JIO Plans Price Hike : 3 जुलाई से जियो के प्लान्स होंगे महंगे

JIO Plans Price Hike : 3 जुलाई से जियो के प्लान्स होंगे महंगे

BY: • LAST UPDATED : July 2, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), JIO Plans Price Hike : 3 जुलाई 2024 से जियो के प्लान्स महंगे होने जा रहे हैं। इस कंपनी के कुछ प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा भी समाप्त कर दी जाएगी। जी हां, जियो, एयरटेल और VI ने अपने टैरिफ प्लान्स में 25% तक की वृदि्ध कर दी है, अब इसकी मार आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगी।

जानकारी के अनुसार अगर आप अभी कोई रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं जिससे आपको बार-बार रिचार्ज करने का झंझट न हो और आपको अनलिमिटेड 5G डाटा भी साथ मिले तो ऐसे में हम आपके लिए 4 प्लान्स के बारे में जो आपको अनलिमिटेड 5G डाटा और कम से कम 2जीबी डाटा का फायदा देते हैं। आइए, इनके बारे में विस्तार से जानें।

299 वाला प्लान 349 में मिलेगा

यह प्लान आपको हर दिन 2GB के साथ 4G डाटा में मिल रहा है। जो अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी में आता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 100 SMS मिलते हैं जिसकी कीमत 3 जुलाई के बाद 349 रुपए की हो जाएगी।

533 रुपए वाले प्लान की कीमत होगी 629

जियो का 533 वाला प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2GB के साथ 4G डाटा और अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ आता है। जिसकी 3 जुलाई के बाद कीमत बढ़कर 629 रुपए हो जाएगी।

749 रुपये वाला प्लान : यह प्लान आप ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहे हैं, जो हर दिन 2GB के साथ 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा में मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको इसमें अलग 20GB का 4G डेटा और क्रिकेट ऑफर भी दिया जा रहा है।

Jio का 2999 रुपए वाला प्लान

यह 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला एक किफायती एनुअल प्लान है, जो हर रोज 2.5GB के साथ 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा में आता है। 3 जुलाई के बाद, इसका प्राइस हाइक 3599 रुपए का हो जाएगा। तो आप इन प्लान्स को फटाफट एक्टिवेट करवा अनलिमिटेड 5G का मजा लें, वरना आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : ITR Filing Last Date 2024 : 31 जुलाई तक आप भर पाएंगे आईटीआर

यह भी पढ़ें : Commercial Cylinder Price Slashed : कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 31 रुपए घटे

यह भी पढ़ें : Weather Update : दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Savitri Bai Phule केवल नाम नहीं, बल्कि…सीएम सैनी ने सावित्री बाई फुले की जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित, बहादुरगढ़ के लिए की बड़ी घोषणा
Room Heater Side Effects : सावधान..कहीं जान पर भारी न पड़ जाए रूम हीटर-ब्लोअर का अधिक इस्तेमाल
Loharu MLA Rajbir Fartia : छात्रा आत्महत्या मामले में विधायक आए सामने, अपनी ही पार्टी व बीजेपी को दे डाली ‘सलाह’, मामले को लेकर कही ये बड़ी बात !! 
Gender Testing Gang Exposed : गाड़ी में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से करते थे लिंग जांच, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत गिरोह को दबोचा 
Palwal News : ‘हरियाणा के युवाओं ने हर क्षेत्र में मनवाया लोहा’, राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पहुंचे राजेश नागर और गौरव गौतम, युवाओं में भरा जोश  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT