लेकिन आज गुरुवार को इस मामले में नया मोड़ उस समय आया, जब मुस्लिम वेलफेयर के प्रधान मोहम्मद लतीफ व संजौली मस्जिद कमेटी ने आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री के पास संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को खुद हटाने के लिए आवेदन किया। मुस्लिम पक्ष के मोहम्मद लतीफ ने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है। यहां इस तरह का लड़ाई-झगड़ा नहीं होना चाहिए। हम चाहते हैं कि ये शांति व भाईचारा बना रहे।
कोर्ट से फैसले का भी करेंगे स्वागत
एमसी आयुक्त से अनुरोध किया है कि मस्जिद के अवैध हिस्से को हम खुद हटाने के लिए तैयार हैं। यदि एमसी कोर्ट का फैसला भी अवैध निर्माण हटाने के लिए आता है तो हम उसका भी स्वागत करेंगे। संजौली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शहजाद ने कहा कि हम हिमाचल के स्थायी निवासी हैं।
हमे प्यार से यहां रहना है। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हिमाचली हमारे भाई हैं और हम उनके भाई हैं। इसलिए हमने अवैध निर्माण को खुद हटाने का एमसी आयुक्त से अनुरोध किया है। वहीं एमसी आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की ओर से अनुरोध किया गया है कि मस्जिद का जो हिस्सा अवैध है, उसे सील किया जाए।
Horrific Accident in MP : दतिया में भारी बारिश के कारण किले की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत
Arvind Kejriwal CBI Case Update : केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी