India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update : मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर पहुंचने जा रहा है, जिसके चलते पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में गरज चमक व धूल भरी आंधी के साथ प्री मानसून बारिश होगी।
उल्लेखनीय है कि प्री मानसून बारिश 3 महीने होती है। मार्च, अप्रैल व मई यह 3 महीने प्री मानसून के होते हैं। प्री मानसून के बाद फिर मानसून का दौर शुरू होता है। इस बार मानसून के अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 4 मई से 6 मई के बीच कुछ ना कुछ एक्टिविटी देखने को मिलेगी।
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान इन राज्यों में गरज चमक व धूल भरी आंधी के साथ बौछारें देखने को मिलेगी। कुछ-कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। कुछ इलाके ऐसे भी होंगे जहां पर थोड़ी बहुत देर के लिए तेज बारिश देखने को मिल सकती है। 3 मई से कई राज्यों के इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। हवाओं का दौर जारी रहेगा। फिलहाल तीन या चार दिनों तक गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : McDonald’s Pizza Delivery : मैकडोनाल्ड की पिज़्ज़ा डिलीवरी करेगी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक
यह भी पढ़ें : Divyanshu Buddhi Raja gets Bail : दिव्यांशु बुद्धि राजा को पंचकूला कोर्ट से मिली जमानत