India News (इंडिया न्यूज), World Health Summit In Australia : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में आयोजित विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में पानीपत के गांव इसराना के निवासी परमजीत जागलान ने भारत के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की। परमजीत जागलान, भारत में उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन करने के बाद एग्रीकल्चर की हाई एजुकेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में स्थित दुनिया के 37 नंबर की मोनार्स यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर व एग्रो बिजनेस में मास्टर आफ साइंस की शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
World Health Summit In Australia : मोनार्स यूनिवर्सिटी के होनहार विद्यार्थी है परमजीत
परमजीत जागलान, भारतीय है और कृषि के लिए दुनिया भर में मशहूर हरियाणा से है और वे मोनार्स यूनिवर्सिटी के होनहार विद्यार्थी है। परमजीत लोक निर्माण विभाग में एस.डी.ओ. व आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैनेजर आर्य रामपाल जागलान के भतीजे है। परमजीत जागलान की कृषि के क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता के मद्देनजर मोनार्स यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परमजीत को इस सम्मेलन में शिकरत करने के लिए भेजा था।
आगामी शिखर सम्मेलन के लिए समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त
विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष एक्सेल रेड लाच प्रीज ने परमजीत जागलान को भारत में आयोजित होने जा रहे आगामी शिखर सम्मेलन के लिए समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित सम्मेलन में परमजीत जागलान न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधान मंत्री और संयुक्त राष्ट्र की प्रशासक हेलेन क्लार्क से मिले। मुलाकात के दौरान जागलान ने वास्तविक नेतृत्व के सार और वैश्विक नेता बनने की राह पर हेलेन के अनुभवों का ज्ञान लिया।
स्वास्थ्य सेवा में द्विपक्षीय सहयोग पर सहयोग के लिए चर्चा की
हेलेन क्लार्क ने संदेश दिया कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की जटिलताओं से निपटने में सद्भावना, सहानुभूति, सहयोग व लचीलेपन बेहद जरूरी है।परमजीत जागलान ने एशिया महाद्वीप के देश म्यांमार की राष्ट्रीय एकता सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जॉ वाई सो से वार्ता की। स्मरणीय है कि म्यांमार भारत का पड़ोसी देश है उसकी भारत के पूर्वाेत्तर राज्यों से सीमा लगती है। भारत के म्यांमार से पुराने द्विपक्षीय संबंध है। इधर, वार्ता में म्यांमार की राष्ट्रीय एकता सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जॉ वाई सो व परमजीत जागलान ने स्वास्थ्य सेवा में द्विपक्षीय सहयोग पर सहयोग के लिए चर्चा की।
दुनिया के सभी देशों को एकजुट किया जा सकता है
वहीं परमजीत जागलान ने सम्मेलन के अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि दुनिया के सभी देशों को एकजुट किया जा सकता है, इसके लिए सभी देशों के बीच सहयोग और संवाद की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जैसे राष्ट्र महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए एक साथ आते हैं, ऐसे जुड़ाव सकारात्मक बदलाव और सामूहिक समृद्धि के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करते हैं।
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma : देश प्रदेश में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार : कार्तिकेय शर्मा
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : भाजपा लोकसभा उम्मीदवारों में सोशल मीडिया को कैश करने में मनोहर लाल, नवीन जिंदल और अशोक तंवर सबसे आगे