होम / PM Modi Ayodhya Visit Live : पीएम ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

PM Modi Ayodhya Visit Live : पीएम ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

• LAST UPDATED : December 30, 2023
  • कई हजार करोड़ की परियोजनाओं की भी देंगे सौगात

  • अमृत भारत और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Ayodhya Visit Live, उत्तर प्रदेश : भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को आज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ ही 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वहीं आपको यह भी बता दें कि अयोध्या में पीएम मोदी ने 15 किमी लंबा रोड शो करने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने अमृत भारत और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।

अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मिले पीएम मोदी

नई अमृत भारत ट्रेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूलों के बच्चों के साथ मुलाकात की। छात्राओं ने पीएम मोदी को कविता सुनाई। इतना ही नहीं, इस दौरान अमृत भारत ट्रेन बनाने वाली आईएफएस चेन्नई के इंजीनियरों से भी बात की।इसके अलावा सीतामढ़ी से आई महिलाओं, रक्सौल से आए श्रद्धालु से मिले। उनसे संवाद भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएमओ के अनुसार 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

यह भी पढ़ें : Special Trains for Ayodhya Dham : अंबाला से भी अयोध्या धाम के लिए चलेंगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें

Tags: