होम / Priyanka Gandhi Taunts Modi : भाजपा के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं, ‘मोदी की गारंटी’ एक जुमला : प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Taunts Modi : भाजपा के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं, ‘मोदी की गारंटी’ एक जुमला : प्रियंका गांधी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 30, 2024

।ndia News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Gandhi Taunts Modi, नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास देश के सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं है और ‘मोदी की गारंटी’ जैसी बातें ‘‘सिर्फ जुमला’’ हैं। वाद्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग इजराइल में नौकरी पाने के मकसद से कतारबद्ध नजर आ रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘अगर कहीं पर युद्ध के हालात हैं तो सबसे पहले हम अपने नागरिकों को वहां से बचाकर, वापस अपने वतन लाते हैं लेकिन बेरोजगारी ने आज ये हाल कर दिया है कि देश की सरकार हजारों असहाय और मजबूर युवाओं को युद्धग्रस्त इजराइल जाकर ये खतरा उठाने से भी बचा नहीं रही।’ उन्होंने दावा किया कि इसी से पता चलता है कि चुनावों में ‘5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था’, ‘सालाना दो करोड़ रोजगार’ और ‘मोदी की गारंटी’ जैसी बातें ‘‘सिर्फ जुमला’’ हैं।

आखिर देश में ही युवाओं को रोजगार क्याें नहीं मिल रहा

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘यहां, अपने देश में इन्हें रोजगार क्यों नहीं मिल रहा? लंबी-लंबी कतारों में दो-दो दिनों से खड़े युवा क्या हमारे देश के बच्चे नहीं हैं कि हम इन्हें ख़ुशी से इतने भयानक युद्ध के बीच भेजने को तैयार हैं?’ उन्होंने कहा, ‘गौर कीजिए, कितनी चालाकी से सरकार इसे देश के युवाओं का व्यक्तिगत मसला बना रही है! ‘

प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि सरकार की इसमें क्या भूमिका है? उन्होंने सवाल किया कि भारत सरकार ने युद्धग्रस्त इजराइल को भारतीय युवाओं की बलि लेने की स्वीकृति किस आधार पर दी है? उन्होंने कहा, ‘‘हमारे इन युवकों के जान-माल की रक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? भगवान न करे अगर किसी के साथ कोई दुर्घटना हो गई तो किसकी जिम्मेदारी होगी?’’ उन्होंने कहा, ”आज भारत का असली मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है। भाजपा सरकार के पास इसका कोई हल नहीं है। देश के युवा अब यह बात समझ रहे हैं।’

यह भी पढ़ें : Mahatma Gandhi’s Death Anniversary : प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

यह भी पढ़ें : Indian Navy Pakistani Sailor Rescue Operation : नौसेना ने 11 समुद्री लुटेरों से बचाए 19 पाकिस्तानी नाविक

यह भी पढ़ें : Snowfall in Kashmir Valley : कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी, मैदानी इलाकाें में बारिश के आसार

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT