India News (इंडिया न्यूज), Secrets Of Dreams : स्वप्न हमे ऐसे ही नहीं दिखाई देते उनके पीछे कोई रहस्य या फिर संकेत छिपा होता है। स्वप्न हमारे चेतन और अर्धचेतन मन में उठने वाले विचारों की ही सूक्ष्म प्रतिक्रिया है, जिनको हम आसानी से समझ नहीं पाते इसलिए ऐसे रहस्यमयी और संकेतात्मक सपनों को समझने के लिए स्वप्न शास्त्र का आधार लेना पड़ता है। अक्सर हम सपनों में अपने ईष्ट को भी देखते है। आज हम जानेंगे कि स्वप्न में हनुमान जी के दर्शन होना, उनकी मूर्ति दिखना, बंदर स्वरूप दिखना या पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन होना इसके पीछे स्वप्न शास्त्र के मुताबिक क्या रहस्य छिपा होता है।
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आपके सपने में आप हनुमानजी का प्रसाद खा रहे हैं तो इसका मतलब है कि घर में धन धान्य की कभी कमी नहीं होगी और आपके कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे होंगे। वहीं सपने में अगर आप हनुमानजी को चोला चढ़ा रहे हैं तो इसका मतलब है कि भगवान ने आपकी पूजा को स्वीकार कर लिया है और उनकी कृपा से धन व सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी।
वहीं सपने में सामान्य तरीके से हनुमानजी के दर्शन कर रहे हैं तो ये भी एक बहुत शुभ संकेत माना जाता है। सपने में हनुमानजी को मंदिर में देखना या मूर्ति दिखाई दे जाए तो समझ जाएं कि हनुमानजी की कृपा पर कृपा बनी हुई है और जल्द ही आपको बड़ी सफलता मिलने वाली है। वहीं अगर आप किसी विवाद में फंसे हुए हैं तो उसमें भी आपको विजय मिलेगी। साथ ही भूत प्रेत व नकारात्मक शक्तियां आपसे दूर रहेंगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा।
वहीं सपने में पंचमुखी हनुमानजी का दिखाई देना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। स्वपन शास्त्र के मुताबिक सपने में पंचमुखी हनुमान जी देखने का अर्थ है कि आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है और पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में परेशान कर रहे शत्रुओं से मुक्ति भी मिलेगी। वहीं सपने में अगर आप हनुमानजी की पूजा या भजन कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली हैं।
सपने में यदि आपको बंदर दो बार दिखाई दे चुका है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना भी बहुत शुभ है। इसका अर्थ है कि हनुमानी का आशीर्वाद आप है। इस सपने को देखने के बाद अगले दिन से हर रोज बंदर व अन्य जानवरों को कुछ ना कुछ खाने को अवश्य दें ताकि हनुमानजी की कृपा लगातार पर बनी रहे।
वहीं अगर आपको सपने में हनुमानजी का रौद्र रूप यानी गुस्से वाला रूप दिखता है तो इसका मतलब है कि भगवान आपको मौका दे रहे हैं कि अपनी गलती को सुधारें और क्षमा मांगे। हालांकि हनुमानजी कभी भी अपने भक्त से नाराज नहीं होते, अगर आप सपने में हनुमान जी का रौद्र रूप देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि यह नहीं है कि हनुमानजी आपसे क्रोधित हैं बल्कि वह आपको मौका दे रहे हैं। इसके लिए आप अगले दिन सुबह हनुमान मंदिर में जाएं और भगवान से क्षमा मांगे और अपनी गलती भी सुधारें।
Disclaimer: ये जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। India News Haryana इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से मिलें।
यह भी पढ़ें : Panipat Swayambhu Mandir : पानीपत की पूर्बीयन घाटी में स्थित हनुमान मंदिर प्रदेश का पहला स्वयंभू मंदिर
यह भी पढ़ें : Bride Death In Faridabad : शादी वाले दिन ही सड़क हादसे में दुल्हन की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें : Akali Dal Will Support ILND : लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल को मिला शिरोमणि अकाली दल का समर्थन
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…