होम / Ambala Major Road Accident : वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, 6 माह की बच्ची सहित 7 लोग मारे गए

Ambala Major Road Accident : वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, 6 माह की बच्ची सहित 7 लोग मारे गए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Ambala Major Road Accident : अंबाला में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो जाने की जानकारी सामने आई है जिसमें काफी जानी नुकसान हुआ है। जी हां, यहां उत्तर प्रदेश (UP) के बुलंदशहर से श्रद्धालु वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे कि अंबाला में अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा के निकट देर रात करीब 2 बजे ट्रैवलर की ट्रॉले में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 माह की बच्ची सहित सात लोगों की अकला मौत हो गई है वहीं 26 लोग जख्मी बताए जा रहेे हैं।

Ambala Major Road Accident : ट्रैवलर का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

जैसे ही हादसा हुआ तो ट्रैवलर का एक हिस्सा पूरी तरह से गायब ही हो गया। हादसे के दौरान कुछ ट्रैवलर गाड़ी में ही फंसे थे जबकि कई सड़क पर गिरे हुए चीख पुकार कर रहे थे। तुरंत घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और  तुरंत राहगीरों ने घायलों को बााहर निकालना शुरू किया।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

इस सड़क हादसे में जो लोग मारे गए हैं उनमें सोनीपत जखोली निवासी विनोद (52), यूपी बुलंदशहर ककौड़ निवासी मनोज (42) और गुड्डी, यूपी ककौड़ निवासी सतबीर(46), यूपी हसनपुर निवासी महेर चंद और दीप्ति (6 माह) शामिल हैं।

उधर अगर घायलों की बात की जाए तो उनकी पहचान बुलंदशहर निवासी राजिंद्र (50), कविता (37), वंश (15), सोनीपत के जखोली निवासी सरोज (40), सुमित (20), लालता प्रसाद (50), दिल्ली मगुलपुरी निवासी नवीन (15), मुगलपुरी निवासी अनुराधा (42), बुलंदशहर टकोर निवासी शिवानी (23), बेटा आदर्श (4), यूपी में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका और धीरज के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें : Haryana Lok Sabha Elections 2023 : पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए आज होंगी रवाना 

यह भी पढ़ें : PM Modi Mahendragarh Rally : इंडिया अलायंस वालों का हालात ये है कि गाय ने दूध दिया नहीं घी खाने के लिए झगड़ा हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी 

यह भी पढ़ें : Nitin Gadkari’s Rewari Rally : कमल खिला दो, हम हरियाणा को दुनिया में चमका देंगे : नितिन गडकरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT