Budget 2024 LIVE Updates : टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं : सीतारमण

283
Budget 2024 LIVE Updates
टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं : सीतारमण

India News (इंडिया न्यूज़), Budget 2024 LIVE Updates, नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान सीतारमण ने लगभग 58 मिनट तक का भाषण दिया। यह मोदी सरकार का अंतरिम और सीतारमण के कार्यकाल का छठा बजट है, क्योंकि अप्रैल-मई में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने के आसार हैं। बजट में सरकार ने आम आदमी को इस बार इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया।

बजट पर एक नजर

आपको बता दें कि इस बार बजट में कुछ भी महंगा या सस्ता नहीं हुआ है।  ऐसा इसलिए क्योंकि 2017 में लागू किए गए GST के बाद से बजट में केवल कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया या घटाया जाता है, जिसका असर गिनी-चुनी चीजों पर ही पड़ता है।

रक्षा खर्च में 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी

  • 10 साल में आया दोगुना एफडीआई
  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों को देंगे बढ़ावा
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर में विकास के लिए 11.1 फीसदी ज्यादा खर्च
  • मध्यम वर्ग के लिए लाई जाएगी आवास योजना

हीं सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड़ रुपए खातों में भेजे।
महिला वर्ग : करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं। अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है।
युवा वर्ग : तीन हजार नए IIT खोले गए हैं। 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है।
4. अन्नदाता : पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है।

उपलब्धियों का भी किया गया गुणगान

वहीं वित्त मंत्री सीतारमण ने उपलब्धियों का गुणगान करते हुए कहा, ‘हर घर जल, सभी के बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है| 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है।

यह भी पढ़ें : Snowfall in Chamba Pangi killar : पांगी किलाड़ में 1 फीट ताजा हिमपात, मुछ गांव में छाया हिमखंड का खतरा

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Updates : प्रदेशभर में बारिश, अंबाला सहित अनेक स्थानों पर गिरे ओले

यह भी पढ़ें : Budget 2024 LIVE Updates : स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया : वित्त मंत्री