होम / Mansukh Mandaviya on Covid : हमें सतर्क रहने की जरूरत, घबराने की नहीं

Mansukh Mandaviya on Covid : हमें सतर्क रहने की जरूरत, घबराने की नहीं

• LAST UPDATED : December 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mansukh Mandaviya on Covid, नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही राज्यों से सतर्कता बरतने तथा निगरानी बढ़ाने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र की ओर से राज्यों को हर प्रकार का सहयोग मिलने का आश्वासन दिया और कहा, ‘‘हमें सतर्क रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं।’’

सभी अस्पताल 3 माह बाद ‘मॉक ड्रिल’ जरूर करें

मंत्री ने कहा कि अस्पताल की तैयारियों के लिए ‘मॉक ड्रिल’ करना, निगरानी बढ़ाना और लोगों से बातचीत जरूरी है।उन्होंने हर तीन माह में सभी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ करने की जरूरत पर जोर दिया । साथ ही राज्यों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि त्योहारों से पहले सर्दी के मौसम में एहतियाती कदम उठाए जाएं।

मांडविया ने कहा,‘‘ हमारी तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य कोई राजनीति का क्षेत्र नहीं है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर तरह की मदद के लिए तैयार है। मांडविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों तथा अतिरिक्त मुख्य प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य) के साथ ऑनलाइल माध्यम से समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़ें : India Covid-19 Update : कोरोना ने फिर डराना शुरू किया, आज आए 614 नए मामले

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क

यह भी पढ़ें : Assam Pavilion in International Gita Mahotsav : कुरुक्षेत्र की धरा पर असम की लोक संस्कृति से रू-ब-रू करवा रहा असम पवेलियन

Tags: