होम / A Little Girl Dies After Eating Chocolate : लुधियाना में चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची को लगी खून की उल्टियां, हो गई मौत 

A Little Girl Dies After Eating Chocolate : लुधियाना में चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची को लगी खून की उल्टियां, हो गई मौत 

• LAST UPDATED : April 20, 2024
  • जांच में पता चला कि बच्ची को दी गई चॉकलेट एक्सपायरी डेट की थी
  • परिजनों ने की डिपार्टमेंटल स्टोर को सील करने की मांग की 
India News (इंडिया न्यूज), A Little Girl Dies After Eating Chocolate : पंजाब के लुधियाना में चॉकलेट खाने से करीब डेढ़ साल की बच्ची को खून की उल्टियां हुई और उसके बाद बच्ची की मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं संबंधित अधिकारी उस दुकान पर भी पहुंचे, जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी। जांच में पता चला कि बच्ची को दी गई चॉकलेट एक्सपायरी डेट की थी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले पटियाला में केक खाने से एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई थी।

A Little Girl Dies After Eating Chocolate : राबिया और उसकी बुआ ने खाए थे चॉकलेट और कुरकुरे

वहीं बच्ची के रिश्तेदार विक्की ने जानकारी देते हुए बताया कि राबिया लुधियाना से कुछ दिन पहले पटियाला में उनके घर आई थी। जब बच्ची वापस लुधियाना जाने लगी तो उन्होंने एक दुकान से गिफ्ट पैक लिया, जिसमें कुरकुरे, जूस और चॉकलेट थे। लुधियाना पहुँचकर बच्ची ने चॉकलेट खा लिया। इसके बाद उसे खून की उल्टियाँ होने लगीं। बच्ची की हालत बिगड़ती गई तो परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। आखिरकार लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं बच्ची की दादी अंजू देवी ने बताया कि राबिया और उसकी बुआ (22) ने चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और कुरकुरे खाए थे। पहले बुआ की तबीयत खराब हुई, लेकिन उसने दवाई खाई और वह ठीक हो गई। इस बीच राबिया का पेट खराब हो गया और नाक से खून बहने लगा। उसे खून की उल्टियां होने लगी।

इस दुकान में 90 प्रतिशत माल पुराना होता है

विक्की ने स्वास्थ्य विभाग से इसकी शिकायत की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ वे उस दुकान पहुंचे, जहां से बच्ची के लिए गिफ्ट की पैक खरीदी गई थी। जब अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि जो चॉकलेट दी गई थी, वह एक्सपायरी डेट की थी। विभाग ने एक्सपायरी डेट वाले अन्य सामान को भी जब्त कर लिया। वहीं, इस घटना के बच्ची के परिजनों में गुस्सा है। उन्होंने उस डिपार्टमेंटल स्टोर को सील करने की मांग की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दुकान में 90 प्रतिशत माल पुराना होता है।

केक को खाने से 10 साल की मानवी की हो गई थी मौत

बता दें कि इसी साल मार्च के अंतिम सप्ताह में पटियाला में ही एक दुकान से खरीदकर लाए गए केक को खाने से 10 साल की लड़की मानवी की मौत हो गई थी। परिवार ने केक ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाया था। इसके लिए फ़ूड एग्रीगेटर एप जोमैटो का इस्तेमाल किया गया था।