India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Candidate Kuldeep Sharma : गन्नौर विधानसभा के यमुना बेल्ट के साथ लगते खदरे के गांवों की आज एक महापंचायत गन्नौर के दातौली गांव में हुई। महापंचायत में खदरे के विभिन्न गांवों के सरपंच व ग्रामीण शामिल हुए। महापंचायत में विधानसभा चुनाव में खदरा बिकने और खरीदने के बयानों की कड़ी निंदा की गई और इस तरह की बयानबाजी करने वाले प्रत्याशियों का विरोध किया गया।
सरपंचों और ग्रामीणों ने एक मत हो कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को समर्थन देने का निर्णय लिया। महापंचायत में सरपंचों ने कहा कि खदरे को बिकाऊ बताने वाले खदरे को अपमान कर रहे हैं। हमारा खदरा बिकाऊ नहीं है हर चुनाव में खदरे के गांव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खदरे के लोग बिकाऊ नहीं, स्वाभिमानी हैं। इस तरह की बयानबाजी करने वाले लोग खदरे का हित नहीं कर सकते।
इसलिए वह ऐसे प्रत्याशियों के समर्थन नहीं करके कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को अपना समर्थन देंगे और उन्हें यहां से भारी मतों से जीता कर भेजेंगे। उस मौके पर सुंदर कुमार, सरपंच गांव शाहपुर तगा, रविन्द्र पहल, सरपंच गांव गूमड़, वीरेंद्र पहल किसान नेता, लोकेश गोस्वामी, सरपंच गांव दातौली, सरपंच खेड़ी तला आदि मौजूद रहे।