India News Haryana (इंडिया न्यूज़), NHM Employees Begging : पिछले 19 दिनों से करनाल में सभी एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उन्होंने अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया।
एनएचएम कर्मचारियों ने मंगलवार को अपने हाथों में कटोरा लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए सार्वजनिक स्थल और सड़कों पर लोगों से भीख मांगी और एक अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हरियाणा प्रदेश के सभी ज़िलों के एनएचएम कर्मचारियों का सांझा मोर्चा के बैनर तले हड़ताल धरना जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने अड़ियल रवैया पर अड़ी हुई है जिसके चलते उनको मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय में एनएचएम कर्मचारियों द्वारा सड़कों पर व सार्वजनिक स्थानों पर कटोरा लेकर भीख मांगी गई ताकि सरकार तक एनएचएम कर्मचारियों की आवाज पहुंचे और उन्हें पता लगे कि य वही कोरोना योद्धा हैं जिन्होंने कोरोना के समय में अपनी जान की बाजी लगाते हुए अग्रिम श्रेणी में रहकर कार्य किया था।
सरकार में बैठे अधिकारियों की मंशा कर्मचारियों के प्रति सही नहीं है जिसको देखते आज पूरे हरियाणा के एनएचएम कर्मचारी का आंदोलन 19वें दिन में प्रवेश कर गया है। परन्तु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग नहीं रही। आज धरना स्थल पर सभी जिलों की तर्ज पर करनाल में भी हाथों में कटोरा मांग के भीख मांगी गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। मुख्यमंत्री को ऐसे कर्मचारियों के पास भी जाना चाहिए जो अपनी मांगों को लेकर और अपने रोजगार को लेकर इतने दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सभी मांगें जायज हैं लेकिन फिर भी सरकार मानने को तैयार नहीं है। अगर सरकार ने समय रहते कोई निर्णय नहीं लिया तो आगे कोई बड़ा फैसला सरकार के खिलाफ दिया जाएगा।
1. समस्त एन.एच.एम. कर्मचारियों को नियमित किया जाये तथा नियमित किये जाने तक एल.टी.सी., Gratuity, अर्जित अवकाश, शीशु देखभाल अवकाश, अनुकम्पा सहायता तथा हरियाणा सिविल सर्विस रूल 2016 लागू करते हुये सेवा सुरक्षा प्रदान की जाये।