फरीदाबाद- छिन गया 1500 लोगों का रोजगार, मजदूरों की मांग कुछ करो सरकार

338

देश की अर्थ व्यवस्था और जीडीपी में लगातार हो रही गिरावट का असर हरियाणा समेत देशभर में देखा जाने लगा है. हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक फैक्ट्री आर्थिक तंगी के कारण ताला टंग गया है. सुबह करीब 1500 कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचे तो कंपनी मैनेजमेंट ने कंपनी के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया. नोटिस में लिखा है कि, कंपनी वित्तिय घाटे का शिकार हो गई है, इसीलिए अभी कंपनी को कुछ दिन के लिए बंद किया जा रहा है. कंपनी चलेगी या नहीं इसकी सूचना भी कंपनी के बाहर नोटिस लगाकर दे दी जाएगी. अचानक बेरोजगार हुए कर्मचारी काफी परेशानी हो गए हैं. उनका कहना है हमारा रोजगार छिन गया. हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.