India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Wedding: वैसे तो आपने बहुत सी शादियां देखि होंगी लेकिनहाल ही में हरियाणा के गन्नौर में एक ऐसी शादी हुई है जहाँ मामा ने अपनी भांजी की शादी में लाखों रुपए लुटा दिए। दरसल, ये मामला गुन्नौर का है। गन्नौर के गांव गुमड़ में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। दरअसल, यशपाल की बेटी दिशा की शादी में उसके मामा ने भात की रस्म के दौरान एक नया और मजेदार तरीका अपनाया। मामा ने भात में पैसे और गाड़ी दी, इसके अलावा जो हैरान कर देने वाली चीज है वो ये है कि दुल्हन के मां ने गांव की सरपंच संजीता को उनके वजन के बराबर पैसे देकर सम्मानित किया।
शादी किसी की और खजाना मिला किसी को। जी हाँ, बताया जा रहा है कि सरपंच संजीता का वजन 72 किलो था, जिसके हिसाब से मामा ने भात में 7200 रुपये देकर उनका सम्मान किया। यह रस्म अब गांव में चर्चा का विषय बन गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सरपंच जी की तो बल्ले बल्ले हो गई। काफी लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कीशायद सरपंच से कोई काम निकलवाना हो या उनकी बेटी की सुरक्षा का ध्यान रखना हो।
इससे पहले 2019 में दिशा के भाई की शादी में भी मामा ने सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र पहल को उनके 87 किलो वजन के अनुसार 8700 रुपये देकर सम्मानित किया था। दिशा की बारात मुंडका दिल्ली से आई थी और शादी की रस्में बेहद धूमधाम से संपन्न हुईं। इस अनोखी परंपरा और मामा द्वारा भात में दिए गए दान ने पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है। सरपंच संजीता ने कहा कि यह रस्म सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana GST Collection : पहलवान खिलाड़ी एवं विधायक विनेश फोगाट…
दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने किया 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह अप्रैल से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPV Virus Outbreak : कोविड-19 के पांच साल बाद, चीन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dence Fog In Haryana : हरियाणा में ठंड चरम पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar on Delhi Elections : कैबिनेट मंत्री कृष्ण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Home Remedies for Cough : सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम जैसी…