India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update : हरियाणा में फिर से एक्टिव होगा मानसून । एक बार फिर से संभावना है कि हरियाणा में बारिश देखने को मिल सकती है । मौसम के मिजाज लगातार बदलते जा रहे हैं । आपको बता दें हरियाणा में कल से मौसम फिर से बदलेगा और मानसूनी हवाएं फिर एक्टिव होने से 2 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी और तेज बारिश देखने को मिलेगी।हरियाणा के लोगों के लिए यह एक राहत की खबर है, गर्म और धूप से छुटकारा मिलने वाला है । अब तक के आंकड़ों को देखा जाए तो अब भी प्रदेश का मानसून जारी है। हरियाणा के इतिहास में 24 साल बाद ऐसा हुआ है कि अगस्त माह में सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलते ही भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक़ मानसून ट्रफ रेखा सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बनी ही है जिससे राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आपको बता दें इससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आज यानी 1 सितंबर को आंशिक बादल और दक्षिण हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर हल्की सी मध्यम बारिश देखने को मिलेगी वहीँ बात की जाए महीने के दूसरे दिन की यानी 2 सितंबर की तो इस दिन बारिश की गतिविधियों में फिर से वृद्धि होने की संभावना है, जिससे 2 सितंबर की रात से 5 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में हवाएं और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
सितंबर महीने की शुरुआत में ही मौसम एक बार फिर से रंगीन हो चला है, मानसून ने वापस से हरियाणा का रुख किया है । ऐसे में हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 29.39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। और बात की जाए अधिकतम तापमान की तो वो 34.4 सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…