होम / Delhi Excise Policy : केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास का एलान

Delhi Excise Policy : केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास का एलान

• LAST UPDATED : April 3, 2024
  • 7 अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Excise Policy, नई दिल्ली : कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजा हुआ है। मालूम रहे कि केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था तब से वे जेल में हैं। इस कारण आम आदमी पार्टी में काफी रोष है।

जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि इस माह 7 अप्रैल को आप द्वारा देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा। सभी लोगों से अपील है कि जो लोग सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और देश से प्यार करते हैं, वे भी अपने घरों, गांवों, ब्लॉकों पर सामूहिक उपवास कर सकते हैं।’

झूठे आरोपों में आप नेताओं को घेरा गया

गोपाल राय ने कहा, ‘फर्जी आरोपों के आधार पर एक-एक कर आप नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है। कल सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को ज़मानत मिलने के बाद स्पष्ट है कि जो बात कही जा रही थी कि बिना किसी सबूत और प्रमाण के झूठे आरोप लगाकर यह गिरफ़्तारी हुई है और कल सुप्रीम कोर्ट में यह सच साबित हो गया है।’

दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

वहीं केजरीवाल की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई की जानी है। केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी गिरफ्तारी को लेकर याचिका दायर की है। इसके बाद हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था।

यह भी पढ़ें : Earthquake in Taiwan : ताइवान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, 4 लोगों की मौत 

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal News LIVE Updates : अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi Rudrapur Visit : तीसरे टर्म में फ्री बिजली का लक्ष्य : नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें : AAP leader Atishi Marlena : हम धमकियों से डरने वाले नहीं, अंतिम सांस तक केजरीवाल के साथ : आतिशी मार्लेना

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox