होम / Jind Horrific Road Accident : जींद में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 2 सगे भाइयों सहित तीन की मौत

Jind Horrific Road Accident : जींद में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 2 सगे भाइयों सहित तीन की मौत

BY: • LAST UPDATED : April 27, 2024

संबंधित खबरें

  • अंटा गांव के रहने वाले थे तीनों युवक

  • गांव मुआना स्थित हैचरी पर नाईट ड्यूटी पर जा रहे थे तीनों युवक

India News (इंडिया न्यूज), Jind Horrific Road Accident: सफीदों उपमंडल के गांव मुआना के पास सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों मृत्तक युवक गांव अंटा के रहने वाले थे और रात को मुआना स्थित हैचरी में ड्यूटी करने जा रहे थे। मृत्तकों की पहचान नसीम (23), नजीम (18) व साहिल (19) के रूप में हुई। मृत्तक नसीम व नजीम सगे भाई थे, जबकि साहिल परिवार में उनका भाई लगता था।

मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी आत्माराम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के उपरांत तीनों युवकों के शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। वहीं घटना की सूचना पाकर परिवार व गांव के लोग सुबह गांव मुआना स्थित हैचरी में पहुंचे और वहां पर खड़े टै्रक्टर-ट्रॉली व रीपर का मुआयना किया।

ट्रॉली पर मिले खून के निशान

गांव वालों ने शक जाहिर किया कि इसी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर उनके तीनों बच्चों की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रॉली पर खून के निशान हैं और एक युवक का अंग भी इसमें फंसा हुआ है। वहीं घटना की जानकारी एफएसएल टीम को भी दी गई। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।

गांव मुआना स्थित एक हैचरी में काम करते थे तीनों

जानकारी के अनुसार गांव अंटा के लोगों का कहना था कि नसीम (23), नजीम (18) व साहिल (19) गांव मुआना स्थित एक हैचरी में रात्रि में काम करते थे। हर रोज की भांति तीनों बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे कि रास्ते में हैचरी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रिपर के साथ उनके आगे-आगे जा रहा था कि तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एकदम से कट मारा और पीछे आ रही तीनों युवकों की बाइक उसकी चपेट में आ गई।

तीनों की मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए। किसी ने मामले की सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर गांव अंटा से परिजन गांव मुआना पहुंचे। उधर पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्ज में लेकर नगर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। उसके बाद शनिवार सुबह फिर से काफी तादाद में ग्रामीण व परिजन व पुलिस मुआना स्थित हैचरी में पहुंची।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

सदर थाना प्रभारी आत्मा राम का कहना है कि रात्रि को घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। तीनों शवों को कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। सुबह परिजनों ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली व रिपर पर शक जाहिर करते हुए दोबारा घटनास्थल पर बुलवायाथा। जहां पर ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। ब्यान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Rail Roko Movement : किसानों का अल्टीमेटम आज खत्म, रिहाई न होने तक जारी रहेगा रेल ट्रैक जाम

यह भी पढ़ें : Kaithal Major Road Accident : खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहा पंचकूला दंपति और बेटी की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Surajkund International Crafts Mela में रविवार को उमड़ी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक इतने लाख पर्यटकों ने उठाया मेले का लुत्फ़
Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT