India News (इंडिया न्यूज़), Mahatma Gandhi’s Death Anniversary, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजघाट पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है’
‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी बातों को अक्सर साझा करने वाले ‘मोदीआर्काइव’ नामक अकाउंट पर पीएम की निजी डायरी के कुछ पन्ने गांधी के उद्धरणों के साथ साझा किए गए। ‘मोदीआर्काइव’ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम नरेन्द्र मोदी की निजी डायरी के पन्ने आपके साथ साझा कर रहे हैं जो दर्शाते हैं कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को काफी पढ़ा था, बल्कि अपनी निजी डायरी में गांधी के उद्धरण भी लिखे थे, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है.’
मालूम रहे कि जनवरी माह जाते-जाते देश को एक बड़ा जख्म दे गया। दरअसल 30 जनवरी, 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की जान ले ली थी जिससे यह दिन इतिहास में सबसे दुखद दिनों में शामिल हो गया। विडम्बना देखिए कि अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए।
वह उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे कि उसी समय गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया। अपने जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों के कारण चर्चित रहे मोहन दास करमचंद गांधी का नाम दुनियाभर में सम्मान से लिया जाता है।
यह भी पढ़ें : Indian Navy Pakistani Sailor Rescue Operation : नौसेना ने 11 समुद्री लुटेरों से बचाए 19 पाकिस्तानी नाविक
यह भी पढ़ें : Snowfall in Kashmir Valley : कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी, मैदानी इलाकाें में बारिश के आसार
यह भी पढ़ें : Delhi News : कोयले की अंगीठी के धुएं से महिला और बेटे की मौत