होम / Haryana Crime: विवाहित महिला हुई लापता, पति के घर लौटने पर नहीं मिली पत्नी, इलाके में मचा हड़कंप

Haryana Crime: विवाहित महिला हुई लापता, पति के घर लौटने पर नहीं मिली पत्नी, इलाके में मचा हड़कंप

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा से लगातार कई बार ऐसी खबरे आ चुकी हैं जिसमे महिला की गुमशुदगी अपहरण और बलात्कार की खबरे आती रहती हैं । ऐसे में अब हरियाणा के नारनौल से एक खबर आई है। दरअसल, नारनौल के एक गांव से विवाहित महिला अपने घर से अचानक गायब हो जाती है। इलाके में काफी छान बीन करने के बाद भी महिला का कुछ अता पता नहीं चल सका। इसके अलावा पति ने सोचा कि शायद वो अपने मायके चली गई हो लेकिन उसके मायके में भी फोन करके पूछने के बाद भी महिला वहां भी नहीं मिली। इसके बाद महिला के पति ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

  • एक साल पहले हुआ था विवाह
  • रिश्तेदारों से भी की गई पूछताछ

Haryana Assembly Elections: “यह घोषणा पत्र नहीं यह धोखे का पत्र है”, कांग्रेस के घोषणापत्र पर अनिल विज का तीखा हमला

एक साल पहले हुआ था विवाह

पुलिस को शिकायत देने के बाद थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बाछौद के एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि उसकी शादी केवल एक साल पहले हुई थी। लापता महिला का पति उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला था । महिला का पति कहीं पर पार्ट टाइम नौकरी करता है। इसलिए घर पर कम रहा करता था। जब पति घर पर मौजूद नहीं था तो उसकी पत्नी उसके पीछे से कहीं चली गई। इसके बाद उसने आसपास में कई जगह उसकी तलाश की, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। पति ने इलाके एम भी काफी छानबीन करी लेकिन उसकी पत्नी का कुछ अता पता नहीं चला ।

Dushyant Chautala: ‘शराब पीकर गालियां दे रहा था’, कबड्डी प्लेयर के हमले पर बोले दिग्वजय चौटाला, पुलिस कर रही मामले की जांच

रिश्तेदारों से भी की गई पूछताछ

जब इलाके में महिला का कही पता नही चल पाया तो उसने अपने रिश्तेदारों से भी पूछा । लेकिन वहां भी वो नहीं मिली। खबर यह भी है कि जिस फोन का महिला इस्तेमाल करती थी अब उसका नंबर स्विच ऑफ जाने लगा था। जिसके कारण महिला का पति और भी ज्यादा परेशान हो गया । इस पर अब उसने पुलिस में सूचना देकर लड़की की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस भी इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है

Haryana-Vinesh Phogat: ‘बृजभूषण इसलिए टिका है, क्योंकि…’ विनेश फोगाट ने सिंह पर किया जुबानी हमला