India News (इंडिया न्यूज़),Aaj Ka Rashifal 17 Mar 2024,नई दिल्ली :
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप व्यस्त रहने के कारण अपने पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान नहीं देंगे,जिस कारण रिश्तो में दूरियां आ सकती हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज धन उधार लेने से बचें। गृहस्थ जीवन में प्रेम व सहयोग बना रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप संतान को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे तो वह उसे ज़रूर पूरा करेंगे।
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप आय से ज्यादा अपने खर्चों को बढ़ा सकते हैं, जिससे आपका बजट भी डगमगाएगा। आप परिवार में किसी सदस्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप उनसे बातचीत अवश्य करें। आपको अपने किसी परिजन के सेहत की चिंता सता सकती हैं। जीवनसाथी से चल रही अनबन को आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी। भाई या बहन के विवाह में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपके कुछ विरोधी परेशान कर सकते हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको शीघ्र गामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी रहने की आवश्यकता है। किसी की कही सुनी बातों में आने से बचना होगा। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती दिख रही है।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत ही तोल मोल कर बोलने के लिए रहेगा। यदि आप किसी वाद विवाद में पड़े तो उसमें आपको कोट कचहरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने मन से लोगों का भला सोचेंगे लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। नौकरी में बदलाव कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप पिताजी की दी गई सलाह पर अमल अवश्य करें,नहीं तो कोई नुकसान हो सकता है।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं,उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें। कार्यक्षेत्र में हुई किसी गलती के कारण आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आप अपनी कामों को लेकर कोई जल्दबाजी ना दिखाएं। लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होता दिख रहा है।
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओ की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। लोगों से यदि कुछ बात को लेकर मतभेद चल रहे थे तो वह भी दूर होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे। उन्हें कहीं डिनर डेट पर भी लेकर जा सकते हैं। आपको किसी बात को लेकर जिद्द व अहंकार नहीं दिखाना है। परिवार के सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी किसी बात को लेकर बेवजह की कहासुनी हो सकती है।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी सेविंग पर पूरा ध्यान देंगे। इसके लिए आप किसी सरकारी योजना की तलाश कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। बिजनेस में आप किसी को पार्टनर ना बनाएं,नहीं तो आपका बिजनेस डूबने की कगार पर आ सकता है । आप किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जाने की तैयारी में लगे रहेंगे। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलना होगा। आय में वृद्धि होने से आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की सम्भावना है जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। पिताजी से आप अपने पारिवारिक बिजनेस को लेकर कुछ सलाह मशवरा कर सकते हैं। आपका कोई परिजन आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनानी होगी, तभी आपके काम पूरे हो सकते हैं। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटक रही थी, तो आपको उसे फाइनल करना होगा।
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहेगा। आपको अत्यधिक तले होने भोजन से परहेज रखने की आवश्यकता है। आपको पेट दर्द, गैस, अल्सर आदि जैसी समस्या हो सकती है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे उनके ऊपर कामों का बोझ भी अधिक रहेगा। नौकरी में तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आप अपने घर की रंगाई पुताई की योजना बना सकते हैं। परिवार में सदस्यों से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए बिजनेस में कुछ योजनाओं पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा, तभी आप अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। आपकी पारिवारिक समस्याओं के कारण आपका मन परेशान रहेगा। इसका असर आपके कामों पर भी पड़ सकता है। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को किसी अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है। संतान को पढ़ाई लिखाई से संबंधित कुछ समस्या सकती है। आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं।
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में तालमेल बनाकर आगे चलने के लिए रहेगा, तभी आप अपने भविष्य को भी सिक्योर कर पाएंगे। जीवनसाथी की सेहत में आज गिरावट आने के कारण आप परेशान रहेंगे। बिजनेस की कुछ योजनाएं आपको अच्छा लाभ देगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी, जिससे उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी नए घर मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं।
मीन राशि
आज आपको वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती हैं। कार्यक्षेत्र में अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करना होगा,नहीं तो आपके साथी आपको धोखा दे सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयो का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती जीवनसाथी के सामने आ सकती है, जिससे आपके रिश्ते में ग़लतफ़हमी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Anuradha Paudwal Joins BJP : मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल
यह भी पढ़ें : Mera Bharat-Mera Parivar Campaign : प्रधानमंत्री ने मेरा भारत-मेरा परिवार कैंपेन की शुरुआत की, वीडियो जारी
यह भी पढ़ें : ED Summon Case : CM केजरीवाल को मिली अग्रिम जमानत
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…