India News (इंडिया न्यूज़), Housefull 5 : अभिनेता अभिषेक बच्चन आगामी कॉमेडी फिल्म “हाउसफुल 5” में नजर आएंगे। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। अभिषेक बच्चन ने ‘हााउसफुल’ फिल्म शृंखला की तीसरी कड़ी में अभिनय किया था। ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब अभिषेक बच्चन के नाम की घोषणा की गई है।
अभिषेक बच्चन लंबे समय के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) के कलाकारों में शामिल हो गए हैं। अब तक इसकी चारों सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। सभी ने दर्शकों को खूब हंसाया भी है। अब इस फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म आने वाली हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद ‘हाउसफुल 5’ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अभिषेक बच्चन ने कहा कि, “हाउसफुल मेरी पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है। वहीं यह कहा कि साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना हमेशा ही एक अलग खुशी देता है। मैं अपने साथी कलाकारों अक्षय कुमार और रितेश के साथ सेट पर जमकर मौज मस्ती करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने प्रिय मित्र तरूण मनसुखानी के साथ फिर से सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
यह भी पढ़ें : Rishi Kapoor’s 4th Death Anniversary : चौथी पुण्यतिथि पर परिजनों ने ऋषि कपूर को किया याद
विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yoga Slim 7i Aura Edition : लेनोवो ने अपने प्रीमियम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल मेरठ रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप…
थाना प्रभारी व डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना, मामला दर्ज India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal's Health Deteriorated : किसान आंदोलन में सक्रिय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…