होम / Murder In Bhiwani-Rohtak : भिवानी और राेहतक में युवकों को उतारा मौत के घाट

Murder In Bhiwani-Rohtak : भिवानी और राेहतक में युवकों को उतारा मौत के घाट

• LAST UPDATED : April 16, 2024
  • पुलिस ने मामले दर्ज कर की जांच शुरू

India News (इंडिया न्यूज), Murder In Bhiwani-Rohtak : प्रदेश के जिलों भिवानी और रोहतक में 2 युवकों को मौत के घाट उतार दिए जाने का मामला सामने आया है। इन हत्याओं से दोनों इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही दोनों ही मामलों में पुलिस घटनास्थल पर तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

Murder In Bhiwani-Rohtak : परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी

पहले मामले में भिवानी के जूईकलां क्षेत्र के गोलागढ़ गांव में देर रात को बारात में गए युवकों के बीच नसीब (32) किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर रंजिश में युवक की गांव लौटते हुए तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। परिजनों ने इस मामले में कुछ लोगों पर हत्या का शक जताया जा रहा है। इस मामले में एसएचओ मनोज कादियान ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : SHO And ASI Arrests : रेवाड़ी में रिश्वत लेता एसएचओ और एएसआई दबोचा

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala Shahabad Visit : गारंटी तो चौ. देवीलाल की थी, मोदी की तो झूठ और फरेब है : अभय चौटाला

यह भी पढ़ें : Police Raid On Panipat Hotel-Dhabas : पानीपत नेशनल हाईवे पर होटल व ढाबों पर पुलिस की रेड