होम / Anil Vij : मुख्यमंत्री का बदला जाना मेरे लिए एक बॉम्बशेल की तरह था

Anil Vij : मुख्यमंत्री का बदला जाना मेरे लिए एक बॉम्बशेल की तरह था

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 19, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Anil Vij, चंडीगढ़ : हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच विधानसभा में अनिल विज भी पहुंचे। इस दौरान अनिल विज ने एक और चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बदला जाना मेरे लएि एक बॉम्बशेल की तरह था। मुझे इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि प्रदेश का सीएम बदला जा रहा है। आज मैं यहां विधानसभा की कमेटिरयों का सदस्य बनने के लिए आया हूं।

मालूम रहे कि गत दिनों विज काफी नाराज से नजर आए थे। इस पर उन्होंने कहा था कि नई कैबिनेट के शपथग्रहण के दौरान भी किसी ने उसने बातचीत नहीं की। इतना ही नहीं किसी ने मुझे मनाने की भी कोशिश नहीं की। लेकिन मैं एक भाजपा का भक्त हूं। ये जरूर है कि परिस्थतियां बदलती रहती हैं। वह भाजपा के लिए और भी ज्यादा कार्य करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : CM Welcome Ceremony at Karnal : सीएम बनने के बाद पहली बार करनाल पहुंचे नायब सैनी, भव्य स्वागत

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Date Schedule 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को

यह भी पढ़ें : Election Officer Uttam Singh : उम्मीदवार, चुनावी एजेंट अथवा पार्टी वर्कर के लिये 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने की नहीं है अनुमति : उत्तम सिंह

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT