होम / Car Fire in UP : पानीपत का कारोबारी कार में जिंदा जला

Car Fire in UP : पानीपत का कारोबारी कार में जिंदा जला

• LAST UPDATED : April 30, 2024
  • 12 दिन पहले ही हुई बहन की शादी, विदा कराकर घर ले जा रहा था

India News (इंडिया न्यूज़), Car Fire in UP : पानीपत के व्यापार का आज का दिन उसके लिए काल बन गया क्योंकि कार में अचानक आग लगने से वह उसी में जल गया। जी हां,बिजनौर के पास मंगलवार अलसुबह चलती कार पर जैसे ही ट्रक पलटा तो कार में आग लग गई। कार को पानीपत का हैंडलूम कारोबारी जला रहा था जोकि जिंदा जल गया। वहीं लोगों ने किसी तरह से गाड़ी का शीशा तोड़ा और आग की लपटों से घिरी कार से व्यापारी की पत्नी, बहन और तीन बच्चों को बचा लिया। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू की।

Car Fire in UP हादसे के दौरान कारोबारी स्टेरिंग व सीट के बीच में ही फंसा रह गया

जानकारी के मुताबिक बिजनौर के बैराज रोड पर मंगलवार को मेरठ-दिल्ली हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को साइड से टक्कर मारी, जिससे चावल की बोरियों से भरा ट्रक अनियंंत्रित हो गया और सामने से आ रही कार पर पलट गया। जिससे इमरान स्टेरिंग व सीट के बीच में ही फंसा रह गया। कुछ ही पलों में कार में अचानक आग लग गई। बड़ी मुश्किल के साथ झुलसी हालत में इरफान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Mussoorie Accident News : 500 मीटर खाई में गिरी कार, हरियाणा के तीन दोस्तों की मौत 

यह भी पढ़ें : Car Accident in Uttarakhand : लैंसडाउन में हरियाणा के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार, बच्ची की मौत

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Sonipat : 2 मासूम बच्चों सहित 4 बने अकाल मौत का ग्रास