प्रदेश की बड़ी खबरें

Deadly Attack On Electricity Workers : पानीपत के मडलौडा में 132 केवी के कंट्रोल रूम में बिजली कर्मियों पर जानलेवा हमला

  • ड्यूटी कर्मियों में दहशत, भाग कर बचाई जा

India News (इंडिया न्यूज), 132 के.वी. के कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे 3 कर्मियों एस.ए. राजेन्द्र, जी.एस.ओ. शिवकुमार व लाइनमैन दीपक पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल ड्यूटी कर्मियों ने बताया कि अलसुबह करीब सवा 3 बजे 3 अनजान युवकों ने 132 के.वी. के कंट्रोल रूम में घुसकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। एस.डी.ओ. ऑफिस के अंदर घुसकर खिड़कियों में लगे शीशे तोड़ दिए। उपद्रवियों को रोकने व कारण पूछने का प्रयास किया तो उन्होंने एक नहीं सुनी और कंट्रोल रूम से बाहर भाग कर जान बचाई।

 

Deadly Attack On Electricity Workers

Deadly Attack On Electricity Workers: पीड़ित कर्मियों का मेडिकल करवा थाने में शिकायत दी

बिजली कर्मियों ने बताया कि हमलावरों के जाने के बाद डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की टीम व मडलौडा थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। ड्यूटी पर तैनात कर्मी एस.ए. राजेन्द्र व शिवकुमार की पिटाई से शरीर पर जख्म हैं। सब-डिवीजन मडलौडा के एस.डी.ओ. ने पीड़ित कर्मियों का मेडिकल करवा थाने में शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें : Terrorist Pannu Threat to Nayab Saini : आतंकी पन्नू ने हरियाणा के सीएम को दी धमकी

यह भी पढ़ें : Gurugram Crime News : सात माह की बच्ची की जमीन पर पटक कर दी हत्या,  एक दिन पहले ही जेल से बाहर था आरोपी 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts