होम / Drug Smuggler Arrested : 1 किलो 480 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Drug Smuggler Arrested : 1 किलो 480 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बीबीएमबी फ्लाईओवर पुल के पास एक नशा तस्कर को 1 किलो 480 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटला रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सतीश निवासी बतरा कॉलोनी मादक पदार्थ लेकर बीएमबी फ्लाईओवर पुल के पास आएगा।

Drug Smuggler Arrested : नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर राखी नज़र

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए बीबीएमबी फ्लाई और पुल के नजदीक नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। टीम को कुछ देर पश्चात सिवाह बस स्टैंड की ओर से संदिग्ध किस्म का एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली पकड़े हुए आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सतीश पुत्र मंदरूप निवासी बतरा कॉलोनी के रूप में बताई।

शॉर्टकट तरीके से कमाना चाहता था मोटे पैसे

पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार पानीपत वीरेंद्र गिल की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 480 ग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा बेचकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था।

1 दिन के पुलिस रिमांड पर

सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा यूपी के बुढाना में एक युवक से कम कीमत पर खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

यह भी पढ़ें : Sonipat Administration Big Action : सोनीपत में बदमाश की कोठी पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, अवैध तरीके से कोठी बनाने का आरोप

यह भी पढ़ें : ED Raid in Hisar : व्यापारी व इनेलो नेता के घर ईडी की छापे मारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT