अपनी कामयाबी पर प्रगति ने बताया कि शुरुआत से ही उनका सपना यूपीएससी की परीक्षा पास करने का था। उन्होंने एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उनकी शादी हो गई। ऐसे में उनका यूपीएससी परीक्षा पूरी करने का सपना टूटा सा नजर आने लगा। क्योंकि घर-परिवार और बच्चे की ज़िम्मेदारी निभाते अपने सपने को साकार करना मुश्किल लगने लगा था, लेकिन, प्रगति के हौसलों के आगे मुश्किलें भी हार गई और पति ने उन्हें इसकी तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। प्रगति का सपना पूरा करने में उनके परिवार के दूसरे सदस्यों का भी अहम योगदान रहा है। खास तौर पर, उनके ससुर का, जो एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं।
परिवार ने मुझे वो माहौल दिया जो मुझे चाहिए था : डॉ प्रगति
डॉ प्रगति ने बताया कि परिवार ने मुझे वो माहौल दिया, जिसमें मैं पढ़ाई कर पाई। पढ़ाई करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल सका, क्योंकि उनका एक 3 साल का छोटा बेटा भी है, जिसकी देखभाल की जिम्मेवारी भी थी। साथ में वह जॉब भी करती थी, इसलिए दिन में 5 से 6 घंटे ही पढ़ पाती थी। पर इसमें परिवार ने बहुत साथ दिया, परिवार ने पूरा अनुकूल माहौल देने का प्रयास किया। वहीं, प्रगति वर्मा के परिवार में उनकी इस उपलब्धि के बाद खुशी का माहौल है उनके ससुर का कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि उनके घर की बहू ने यह परीक्षा पास की है।
पिछले साल भी दिया था यूपीएससी का एग्जाम
डॉ प्रगति मौजूदा समय में अंबाला में डिवीजनल कमिश्नर के ओएसडी के पद पर तैनात हैं। साल 2023 में उन्होंने हरियाणा प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लीयर किया था। इसके बाद उन्होंने सरकारी सेवा ज्वाइन की थी। बीते साल भी प्रगति ने यूपीएससी का एग्जाम दिया था, लेकिन 740 वां रैंक आया था। प्रगति ने रोहतक के पीजीआई मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इसके बाद चंडीगढ़ पीजीआई से रेडियोलॉजी में एमडी की पढ़ाई की। वह दिल्ली एम्स में इंटर्नशिप भी कर चुकी हैं। साल 2019 में उनकी शादी कुरुक्षेत्र के डॉक्टर अतुल वर्मा से हुई थी।