होम / Former CM Manohar Lal Khattar : पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा

Former CM Manohar Lal Khattar : पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा

BY: • LAST UPDATED : April 13, 2024
  • वैसाखी के त्यौहार पर मनोहर लाल खट्टर ने दी शुभकामनाएं
  • कहा चुनाव के लिए करनाल समेत पूरे हरियाणा में कर रहे हैं प्रचार
India News (इंडिया न्यूज़), Former CM Manohar Lal Khattar : आज बैसाखी का पर्व है और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और करनाल के अलग अलग गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु घर का आशीर्वाद लिया और संतो से मुलाकात की। मनोहर लाल खट्टर ने साथ ही साथ गुरु घर मे लंगर की सेवा तो की ही साथ ही गुरु घर मे तैयार होने वाला लंगर सेवा के बारे में जाना।

Former CM Manohar Lal Khattar : गुरुद्वारा साहिब में लंगर की सेवा की

मनोहर लाल खट्टर ने बैसाखी की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कहा कि संतो के दर्शन करने का आज मौका मिला। निर्मल कुटिया गुरुद्वारा साहिब में लंगर की सेवा की है, अच्छा लगा है। निर्मल कुटिया में आशीर्वाद प्यार मिला और कई सालों से गुरुद्वारा साहिब में लंगर सेवा चल रही है। गरीब- अमीर सब के एक समान है। वहीं मनोहर लाल खट्टर ने जलियाँवाला बाग के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।

शहीद जंग सिंह नानकसर साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका

मनोहर लाल खट्टर पहले निर्मल कुटिया में गए तो वहीं उसके बाद उन्होंने शहीद जंग सिंह नानकसर साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और फिर गुरुद्वारा डेरा कार साहिब में पहुंचकर सिख समाज के लोगो और देश दुनिया को वैसाखी की शुभकामनाएं दी। गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों की तरफ़ से मनोहर लाल खट्टर को सिरोपा और किरपान भी भेंट की गई।