India News (इंडिया न्यूज़), Haryana 10th Board Result Date : जिसका छात्राें को बेसब्री के साथ इंतजार है, वह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ट ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है, वहीं 10वीं के परिक्षार्थी अब अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बोर्ड ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 10वीं के परीक्षा परिणाम को जल्दी जारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए बोर्ड ने 15 मई का दिन तय किया था, लेकिन अब रिजल्ट की घोषणा पहले ही यानि 10 मई तक घोषित करने की बात कही है। बोर्ड ने कहा कि सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग 8 मई तक खत्म करने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं और 10 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। कॉपियों की मार्किंग के लिए प्रदेशभर में सेंटर बनाए गए हैं। सभी विषयों की एक साथ मार्किंग सोमवार से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : HBSE 12th Result 2024 : 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, 85.31% बच्चे हुए पास
यह भी पढ़ें : Rakhigarhi Historical Site : राखीगढ़ी में साइट नंबर 3 से दो मंजिला कच्ची ईंटों का मकान मिला