India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Lok Sabha Elections 2024, चंडीगढ़: हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की 200 कंपनियों की मांग की है। बता दें कि राज्य को पहले ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 15 कंपनियां मिल चुकी हैं। जानकारी में सामने आया है कि डीजीपी हरियाणा ने यह डिमांड राज्य के होम सेक्रेटरी को भेजी है, लेकिन बता दें कि, इस बारे हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की कमेटी फैसला लेगी। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी अनुसार पुलिस डिमांड को लेकर इनपुट सामने आया है।
एक बार जब वह प्रस्ताव उनके पास आएगा तो उनकी अध्यक्षता में गठित की गई एक कमेटी उस मांग को मंजूरी देगी। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए इसे देश के चुनाव आयोग को भेज दिया जाएगा। ये भी बता दें कि हरियाणा को 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 95 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां मिली थीं। बता दें कि हमने पिछली बार भी अधिक संख्या में कंपनियों की मांग की गई थी।
इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस और होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। हरियाणा में इस बार कुल 19812 मतदान बनाए जाएंगे, जिनमें 6224 शहरी और 13588 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं। इनमें 2289 संवेदनशील और 63 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र पर औसतन 1001 मतदाता अपने मत डाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Date Schedule 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…
अवैध खनन और नशा मिटा के रहेंगे : शक्ति रानी शर्मा चुनाव में किया जनता…
राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trip Monitoring : हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…