होम / INLD Candidate Second List : इनेलो ने इन 3 सीटों से प्रत्याशी किए घोषित

INLD Candidate Second List : इनेलो ने इन 3 सीटों से प्रत्याशी किए घोषित

• LAST UPDATED : April 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज), INLD Candidate Second List : हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर इनेलो ने अपने प्रत्याशियों की अब दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 3 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इस लिस्ट में सिरसा से संदीप लोट, फरीदाबाद से सुनील तेवतिया और सोनीपत से अनूप सिंह उम्मीदवारों के नाम हैं।

INLD Candidate Second List : बचे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 26 अप्रैल को : अभय चौटाला

पत्रकारों को जानकारी देते हुए इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने 3 नामों की घोषणा की है जिसमें अभय ने कहा कि बाकी बचे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 26 अप्रैल को घोषित होगी। वहीं यह भी बताया कि वह स्वयं 1 मई को नामांकन फाइल करेंगे।

इन सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित किए जा चुके

वहीं आपको यह भी जानकारी दे दें कि पहली जारी लिस्ट के मुताबिक हिसार से सुनैना चौटाला, कुरूक्षेत्र से अभय चौटाला और अंबाला गुरप्रीत सिंह गिल इनेलो प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें : INLD Declared Candidates For Three Lok Sabha Seats : इनेलो ने तीन सीट पर उतारे कैंडिडेट, चौटाला परिवार की एक और बहु चाचा ससुर के खिलाफ लड़ेगी चुनाव

यह भी पढ़ें : Innocent Girl Murder : सोनीपत में मां और प्रेमी ने मासूम बच्ची को बूरी तरह पीटा था, हत्या से पहले दुष्कर्म

यह भी पढ़ें : Transfer Of IAS Officers : हरियाणा में आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, गर्ग पंचकूला के नए डीसी बने

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT