होम / Refrigerator Compressor Blast : जींद में फ्रिज का कंप्रेशर फटने से सास-बहू की मौत

Refrigerator Compressor Blast : जींद में फ्रिज का कंप्रेशर फटने से सास-बहू की मौत

• LAST UPDATED : June 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Refrigerator Compressor Blast : गत दिनों जहां भिवानी में एसी का कंप्रेशर फटने का समाचार सामने आया था, वहीं अब जींद में एक घर में फ्रिज का कंप्रेशर फट गया। इस हादसे में आग लग जाने के कारण झुलसी सास-बहू की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Refrigerator Compressor Blast : 6 जून हो घटित हुआ था हादसा

दरअसल, कुम्हारन मोहल्ला में आरती अपने घर में 6 जून को रसोई में चाय बनाने गई थी कि इस दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। जैसे ही उसने चूल्हा जलाने के लिए तीली जलाई तो एकदम से रसोई में आग भड़क गई। शोर सुनकर भागे भागे पति अमित और सास बब्ली भी पहुंची और आग से घिरी आरती को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान होनी को कुछ ओर ही मंजूर था कि फ्रिज का कंप्रेशर भी फट गया और उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया।

चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां ये डॉक्टरों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर किया। बता दें कि सास आरती और बहू बबली का पूरा शरीर झुलस चुका था जिस कारण उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

एक साल पहले हुई थी अमित की शादी

अमित की करीब एक साल पहले आरती के साथ विवाह हुआ था। अमित के पिता का कुछ सामने पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें : Fire In Plywood Factory : फतेहाबाद में बंद पड़ी प्लाईवुड की फैक्ट्री में लगी आग 

यह भी पढ़ें : Fatehabad Accident : हादसे में बीएसएफ जवान और उसकी दादी की मौत

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox