होम / Indigo Flight में पैसेंजर ने पायलट को मारा थप्पड़

Indigo Flight में पैसेंजर ने पायलट को मारा थप्पड़

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 15, 2024
  • उड़ान कई घंटों से न होने के चलते काफी हताश था

India News (इंडिया न्यूज), Indigo Flight, नई दिल्ली : दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में पैसेंजर द्वारा पायलट को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। मालूम हुआ है कि पैसेंजर उड़ान की 13 घंटे से हो रही देरी से नाराज था। देरी का कारण घना कोहरा बताया गया है।

घटना की वीडियो वायरल

वहीं उक्त घटना की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि एक युवक पायलट से झड़प कर रहा है। मारपीट करते हुए युवक कह रहा है कि चलाना है तो चला नहीं तो गेट खोल दे। पैसेंजर की हरकत पर एयर होस्टेस ने कहा- सर, ये गलत है। आप ऐसा नहीं कर सकते।

आरोपी को पकड़ सुरक्षाबलों को सौंपा

घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद लोगों ने भी पैसेंजर की हरकत का विरोध किया। इसके बाद उसे विमान से बाहर कर सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया। वहीं पहचान की बात करें तो उक्त पैसेंजर की साहिल कटारिया के रूप में पहचान हुई। इंडिगो ने उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। फिलहाल वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।

यह भी पढ़ें : India Coronaviurs Update News : देश में जानिए आज आए इतने मामले

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : मॉरीशस में रहेगी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशेष छुट्टी

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT