होम / Postmaster of Gorakhpur Embezzled : फतेहाबाद में डाकपाल ने किया लाखों का घपला, फरार

Postmaster of Gorakhpur Embezzled : फतेहाबाद में डाकपाल ने किया लाखों का घपला, फरार

BY: • LAST UPDATED : April 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Postmaster of Gorakhpur Embezzled, चंडीगढ़ : फतेहाबाद के भूना क्षेत्र के गोरखपुर गांव में डाकपाल के घपला किए जाने का भंडाफोड़ हुआ है। जी हां, यहां फर्जी पासबुक के सहारे सिवानी और गोरखपुर के 39 खाताधारकों से लाखों रुपए का गबन किया गया है। बता दें कि डाक विभाग हिसार मंडल के निरीक्षक कुलदीप सिंह ने शिकायत के आधार पर जब प्रारंभिक जांच की तो उसमें बड़ी गड़बड़ी मिली। इसी कारण आरोपी डाकपाल सुभाष के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इतने लाख का किया गया है गबन

निरीक्षक कुलदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि कि शाखा गोरखपुर डाकघर में 20 सितंबर, 1994 से लेकर 5 सितंबर 2023 के दौरान बचत खातों में खाताधारकों से राशि लेकर और उनको फर्जी पासबुक बनाकर देने व सरकारी राशि का गबन किया गया था। डाकपाल सुभाष चंद्र ने सिवानी,गोरखपुर गांव के 39 खाताधारकों से छेड़छाड़ कर 32.49 लाख की राशि हड़पी है।

कई माह से फरार है गोरखपुर का डाकपाल

निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि डाकपाल सुभाष चंद्र 5 अक्तूबर, 2023 से अपनी ड्यूटी से पर नहीं आ रहा है। इसी कारण डाकपाल सुभाष चंद्र को भगोड़ा घोषित कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया है। डाक विभाग के हिसार मंडल के निरीक्षक कुलदीप सिंह की शिकायत पर आरोपी डाकपाल सुभाष चंद्र के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश करके मामले की जांच की जाएगी।