होम / 11th Beach National Kabaddi Championship के लिए टीम का चयन 13 जुलाई को रोहतक में

11th Beach National Kabaddi Championship के लिए टीम का चयन 13 जुलाई को रोहतक में

• LAST UPDATED : July 10, 2024
  • 9 से 11 अगस्त तक बोध गया (बिहार) में होगी प्रतियोगिता

India News Haryana (इंडिया न्यूज), 11th Beach National Kabaddi Championship : एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 9 से 11 अगस्त तक 11वीं बीच राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) का आयोजन बोध गया (बिहार) में होने जा रही है।

11th Beach National Kabaddi Championship : रोहतक में 13 जुलाई को सुबह 9 बजे होगा चयन

एमेच्योर हरियाणा कबड्डी संघ के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार व एमेच्योर हरियाणा कबड्डी संघ के चेयरमैन कुलदीप दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में होने वाली 11वीं बीच राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष एवं महिला कबड्डी खिलाडियों की टीम भी भाग लेगी। इसके लिए राज्य स्तरीय टीम (पुरुष एवं महिला) का चयन ट्रायल बेस के माध्यम से सूर्यमुखी कबड्डी एकेडमी, जींद बाईपास रोहतक में 13 जुलाई को सुबह 9 बजे किया जाएगा।

प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी

उन्होंने कहा की यह बहुत ही गर्व की बात है कि 11वीं बीच राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) का आयोजन बोध गया (बिहार) में होने जा रही है। इसमें जिले व प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना चुके खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

संघ के महासचिव नसीब ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, विभाग द्वारा जारी किया गया आई.डी. कार्ड नम्बर व चार पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर निर्धारित स्थान और समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। पुरुष खिलाड़ी का वजन 85 कि.ग्रा. व महिला खिलाड़ी का वजन 75 कि.ग्रा. भार वर्ग से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है।

यह भी पढ़ें : ED Raid in Hisar : व्यापारी व इनेलो नेता के घर ईडी की छापे मारी

यह भी पढ़ें : Sonipat Administration Big Action : सोनीपत में बदमाश की कोठी पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, अवैध तरीके से कोठी बनाने का आरोप

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT