होम / Car Set On Fire In Fatehabad : ससुराल आए युवक की गाड़ी का पहले तोड़ा शीशा, फिर लगाई आग 

Car Set On Fire In Fatehabad : ससुराल आए युवक की गाड़ी का पहले तोड़ा शीशा, फिर लगाई आग 

• LAST UPDATED : April 26, 2024
  • घटनाक्रम सीसीटीवी में हुआ कैद
India News (इंडिया न्यूज), Car Set On Fire In Fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद के शिव चौक क्षेत्र में वीरवार देर रात्रि को ससुराल आए एक युवक की गली में खड़ी गाड़ी में एक युवक ने आग लगा दी। आग लगाने से पहले युवक ने पहले पत्थर से गाड़ी का शीशा तोड़ा। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई कि युवक कैसे वारदात को अंजाम दे रहा है। हालांकि पड़ोसी युवक ने गाड़ी में लगी आग को देखा और शोर मचाया, जिससे समय रहते आग को बुझा दिया गया। वहीं आग लगने से गाड़ी का टायर और अंदर सीटें जल गईं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

Car Set On Fire In Fatehabad : विक्की उनसे पुरानी रंजिश रखता है

जानकारी मुताबिक गाड़ी मालिक ने भूना निवासी विक्की नामक युवक पर आरोप लगाया है। मामले के मुताबिक शिव चौक क्षेत्र निवासी चिराग ने बताया कि देर रात विक्की नाम का युवक स्कूटी पर आया और उनके घर के बाहर गली खड़ी गाड़ी का चालक साइड का शीशा पत्थर से तोड़ देता है। और फिर गाड़ी पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा देता है। उन्होंने बताया कि पास में ही रहने वाले युवक ने समय रहते यह सब देखा तो उसने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझा दी, नहीं तो पूरी गाड़ी जल जाती। आरोप है कि विक्की उनसे पुरानी रंजिश रखता है और पहले उसने फोन पर उन्हें धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox