- कहा – प्रदेश भर के ब्राह्मण समाज को अपना-अपना योगदान देना है
- प्रदेश स्तरीय भगवान श्री परशुराम जयंती आगामी 5 मई को करनाल में पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की अध्यक्षता में मनाई जाएगी
India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : प्रदेश स्तरीय भगवान श्री परशुराम जयंती आगामी 5 मई को करनाल में पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की अध्यक्षता में मनाई जाएगी, जिसके लिए प्रदेश भर के ब्राह्मण समाज को अपना-अपना योगदान देना है। इसके अलावा सभी को अपने साथ अन्य बिरादरी के लोगों को भी समारोह में लेकर पहुंचना है। यह बात राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शुक्रवार को पानीपत के राज नगर स्थित भगवान श्री परशुराम धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के प्रमुख लोगों को परशुराम जयंती का न्योता देते हुए कही।
MP Kartikeya Sharma : प्रदेश स्तरीय भगवान श्री परशुराम जयंती का न्योता देने पानीपत पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा
MP Kartikeya Sharm : भगवान परशुराम जी ने पूरी सृष्टि की भलाई का कार्य किया था
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से भगवान परशुराम जी ने पूरी सृष्टि से राक्षसों का संहार कर सभी की भलाई का कार्य किया था। हमें भी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर सर्व समाज को साथ भाईचारे की मिसाल कायम करनी चाहिए। वह पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के कहने पर यहां भगवान श्री परशुराम जयंती का न्योता देने आए हैं। उन्होंने सभी से इस समारोह की सफलता की अपेक्षा जताई है।
जिला भर से 36 बिरादरी के भाईयों को लेकर पहुंचेंगे
वहीं सांसद कार्तिकेय के न्यौते को स्वीकार करते हुए जिला ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा ने कहा कि वह अपनी सभा के अलावा जिला भर से 36 बिरादरी के भाईयों को लेकर करनाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय भगवान श्री परशुराम जयंती समारोह में पहुंचेंगे तथा भगवान श्री परशुराम जी के चरणों में शीश नवायेंगे। इस अवसर पर जिला पार्षद नारायण दत्त शर्मा, युवा जिला प्रधान सुनील पट्टीकल्याणा, शहरी प्रधान अजय शर्मा, इसराना प्रधान रामचंद्र अलुपुर, समालखा प्रधान राधेश्याम छदिया, महाबीर मांड़ी, विष्णु ओसरी, अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा सरपंच व जयकुमार सरपंच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।