होम / Students Drowned in Yamunanagar : पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से 2 छात्रों की मौत

Students Drowned in Yamunanagar : पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से 2 छात्रों की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 4, 2024
  • रिजल्ट की खुशी के लिए पहले पी थी शराब

India News (इंडिया न्यूज़), Students Drowned in Yamunanagar : यमुनानगर में 2 छात्रों के डूबने से मौत हो जाने का समाचार सामने आया है। जी हां, यहां प्रताप नगर इलाके में एक पश्चिमी यमुना नहर गुजरती है जहां 2 छात्र नहाने गए थे लेकिन दोनों की ही डूबने से मौत हो गई। हादसे में जो छात्र मारे गए हैं उनमें एक का नाम कृष गुर्जर है तो दूसरे का मयंक सैनी।

Students Drowned in Yamunanagar : पानी की गहराई के कारण नहीं निकल पाए बाहर

जानकारी के अनुसार हाल ही में कृष और मयंक का रिजल्ट आया था। रिजल्ट की खुशी मनाने के लिए दोनों ने पहले तो शराब पी और फिर पश्चिमी यमुना नहर में नहाने के लिए चले गए। पानी की गहराई ज्यादा थी जिस कारण वे दोनों ही डूब गए। उसके साथी दोस्तों ने उनके घर और पुलिस को इसकी सूचना दी।

इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और गोताखोर की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। वहीं जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को यमुना नहर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें : Panthak Akali Dal का इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान

यह भी पढ़ें : Ambala Accident : एक बार फिर छात्र हादसे का शिकार, कार ने ऑटो को मारी टककर

यह भी पढ़ें : Road Accident in Nuh : दुर्घटना में मां-बेटा और भतीजी की मौत, शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं