India News (इंडिया न्यूज), Kejriwal’s Daily Routine in Jail, नई दिल्ली : शराब नीति घोटाले में इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में हैं। उनकी डेली रूटीन की बात करे तो वे जेल में अपना ज्यादातर समय ध्यान करने, योग करने और किताबें पढ़ने में बिता रहे हैं। सीएम केजरीवाल इस समय तिहाड़ की जेल नंबर 2 के जनरल वार्ड नंबर 3 स्थित 14 फुट लंबे और 8 फीट चौड़े कमरे में रखा गया है।
आधिकारिक सूत्र ने कहा कि केजरीवाल हर दिन सुबह-शाम करीब डेढ़ घंटे तक योग करते हैं और ध्यान लगाते हैं। उन्हें अक्सर अपने सेल में कुर्सी पर बैठकर किताबें पढ़ते और कुछ लिखते भी देखा जाता है। जेल के एक अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल कैदियों के लिए लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबें भी पढ़ सकते हैं।
वहीं बता दें कि केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए दूसरी जनहित याचिका दाखिल की गई थी जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया है। बता दें कि कोर्ट ने पहले भी ऐसी याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट का कहना था कि इसमें न्यायिक हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम कैसे कह सकते हैं कि सरकार काम नहीं कर रही है। उपराज्यपाल फैसला लेने में सक्षम हैं। उन्हें हमारी सलाह की जरूरत नहीं है। वह कानून के मुताबिक काम करेंगे। इस मामले में एलजी या राष्ट्रपति ही सक्षम हैं।
वहीं केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायकों के लिए मैसेज भेजा जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़कर सुनाया। इस मैसेज में लिखा था कि मैं इस समय जेल में हूं, इसलिए मेरे किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। हर विधायक अपने इलाके का रोज दौरा कर उनकी समस्याएं सुने।
यह भी पढ़ें : Gurugram Kidney Racket : गुरुग्राम में होटल से चल रहा था अवैध रूप से किडनी ट्रांसप्लांट का धंधा, पर्दाफाश
हरियाणा में बढ़ते अपराध ने इंसानियत का गला घौंट कर रख दिया है। लगातार हरियाणा…
इस समय हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता…
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…