India News (इंडिया न्यूज़),MP Brijendra Singh Left BJP, नई दिल्ली : बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन शुरू हो गया है। राज्यों के कोर ग्रुप के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने सीटों के हिसाब से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा शुरू कर दी है। इन मीटिंगों में संबंधित राज्यों की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का फ़ाइन पैनल बना कर केन्द्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जायेगा जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य अंतिम मुहर उम्मीदवार के नाम पर लगायेंगे।
बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा लोकसभा की सभी दस सीटों पर मंथन किया गया। इससे साफ है कि बीजेपी अपने अकेले दम पर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी और जेजेपी को एक भी सीट नहीं देगी। सूत्रों के मुताबिक़ हरियाणा में बड़े बदलाव के संकेत हैं। बीजेपी 4 से 5 लोकसभा सीटों पर नये चेहरों को मौक़ा दे सकती है।
फ़रीदाबाद में किशनपाल गुर्जर और गुड़गांव सीट पर राव इंद्रजीत को ही फिर से मौक़ा मिल सकता है। वहीं सुरक्षित अंबाला सीट पर दिवंगत बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया को मौक़ा मिल सकता है। इसके अलावा सिरसा सीट पर सिटिंग सांसद सुनीता दुग्गल के साथ साथ अशोक तंवर भी ताल ठोक रहे हैं। हिसार सीट पर सिटिंग सांसद विजेन्द्र सिंह कांग्रेस का दामन थाम चुके है, ऐसे में कैप्टन अभिमन्यु भी क़िस्मत खुल सकती है।
वहीं भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर भी सिटिंग सांसद धर्मवीर और संसदीय बोर्ड की सदस्य पूर्व सांसद सुधा यादव के बीच पेच फंसा हुआ है। सोनीपत पर सिंटिग सांसद रमेश कौशिक दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन फ़ैसला केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा इसके अलावा रोहतक, कुरुक्षेत्र, करनाल पर भी पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के नेता नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल हो सकते है, ऐसे में एक सीट उनको भी बीजेपी दे सकती है।
यह भी पढ़ें : Sakshi Malik : मैं बनना चाहूंगी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष : साक्षी मलिक
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi : देश में जातिगत गणना और ‘आर्थिक मैपिंग’ कराएंगे : राहुल गांधी
यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…
प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधजनक लाइब्रेरिया पहले चरण में प्रदेश के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…
मृत पैंथर के शरीर पर संघर्ष के निशान, घटनास्थल पर मिले बाघ के पगमार्क India…