होम / Carl Gustaf M-4 Rocket Launcher : हरियाणा के झज्जर जिले में बनाए जाएंगे कार्ल गुस्ताफ M-4 रॉकेट लांचर

Carl Gustaf M-4 Rocket Launcher : हरियाणा के झज्जर जिले में बनाए जाएंगे कार्ल गुस्ताफ M-4 रॉकेट लांचर

• LAST UPDATED : March 10, 2024
  • भारत के डिफेंस सेक्टर को मिल रही बड़ी मजबूती, भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत
  • कार्ल गुस्ताफ M-4 रॉकेट लांचर को कंधे पर रख कर दागे जा सकते हैं कई तरह के गोले
  • बादली विधानसभा क्षेत्र में स्थित रिलायंस मॉडल इकोनामिक टाउनशिप में स्वीडिश फर्म साब लगाने जा रही अत्याधुनिक हथियारों की फैक्ट्री

 

India News (इंडिया न्यूज़),Carl Gustaf M-4 Rocket Launcher, नई दिल्ली : भारत के डिफेंस सेक्टर को बड़ी मजबूती मिलने जा रही है। भारत न सिर्फ अब स्वदेशी हथियारों का निर्यात कर रहा है। बल्कि रक्षा के क्षेत्र में विदेशी निवेश भी हासिल कर रहा है। अब हरियाणा के झज्जर जिले में कार्ल गुस्ताफ M-4 रॉकेट लांचर बनाए जाएंगे। झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र में स्थित रिलायंस मॉडल इकोनामिक टाउनशिप में स्वीडन की प्रमुख रक्षा कम्पनी साब (SAAB) हथियारों की अत्याधुनिक फैक्ट्री लगाने जा रही है। जिसका भूमि पूजन भी हो चुका है। मेक इन इंडिया के तहत स्वीडिश फर्म साब देश के डिफेंस सेक्टर की 100 प्रतिशत एफडीआई वाली पहली विदेशी रक्षा कम्पनी है।

 

देश की सेना की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है

भारतीय सेना को अपने अदम्य साहस और वीरता के लिये जाना जाता है। देश की सेना की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां अब भारत में अत्याधुनिक हथियार बनाए जाने लगे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भारत अब हथियारों का निर्यात भी करने लगा है। इसके साथ ही मेक इन इंडिया के तहत अब डिफेंस सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई को भी मंजूरी दी जा चुकी है। इसी के तहत हरियाणा के झज्जर जिले में स्वीडन की प्रमुख रक्षा कंपनी अत्याधुनिक हथियारों की फैक्ट्री लगाने जा रही है।

 

Carl Gustaf M-4 Rocket Launcher

भारतीय सेना को मजबूती प्रदान करेगा

बादली क्षेत्र में स्थित रिलायंस मॉडल इकोनामिक टाउनशिप में करीब चार एकड़ जमीन पर स्वीडिश फर्म साब हथियारों की फैक्ट्री लगाने जा रही है। इस फैक्ट्री के लिए भूमि पूजन भी हो चुका है। स्वीडिश फर्म साब यहां पर अत्याधुनिक कार्ल गुस्ताफ M-4 रॉकेट लांचर का निर्माण करेगी। कार्ल गुस्ताफ M-4 रॉकेट लांचर एक तरह का कंधे पर रखकर विभिन्न प्रकार के गोले दागने वाला अत्यधिक रॉकेट लांचर है, जो भारतीय सेना को मजबूती प्रदान करेगा।

 

  • मेक इन इंडिया के तहत स्वीडिश फर्म साब है देश की पहली 100 प्रतिशत एफडीआई वाली डिफेंस सेक्टर की कम्पनी
  • रिलायंस इकोनामिक टाउनशिप के निदेशक डॉक्टर एस.वी गोयल ने दी जानकारी
  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने भी जाहिर की खुशी
  • इस बार 15 अगस्त को स्वदेशी तोपों से दी गयी थी सलामी

 

हरियाणा के झज्जर जिले को भी नई पहचान मिलेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस मॉडल इकोनामिक टाउनशिप के निदेशक डॉक्टर एस.वी गोयल ने बताया कि झज्जर जिले के बादली क्षेत्र में रिलायंस 8250 एकड़ में जापानी मॉडल के तहत मॉडर्न टाउनशिप तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीडिश फर्म साब अगले साल तक यहां अत्याधुनिक हथियारों की फैक्ट्री स्थापित कर लेगी और उसके बाद कार्ल गुस्ताफ M-4 रॉकेट लांचर का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। एस.वी गोयल का कहना है कि विदेशी रक्षा कंपनी साब के यहां आने से हरियाणा के झज्जर जिले को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह विदेशी रक्षा कंपनी अत्याधुनिक तरीके से बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रक्षा के क्षेत्र में हरियाणा में इस तरह की पहली कंपनी स्थापित होने जा रही है।

 

Carl Gustaf M-4 Rocket Launcher

ओमप्रकाश धनखड़ राष्ट्रीय सचिव भाजपा।

देश हथियारों के मामले में स्वावलंबी बनता जा रहा है : ओमप्रकाश धनखड़ 

बादली विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का गृह क्षेत्र है। उन्होंने भी विदेशी रक्षा कंपनी साब के बादली हल्के में आने पर खुशी जाहिर की है। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। देश हथियारों के मामले में स्वावलंबी बनता जा रहा है। इस बार 15 अगस्त को भी स्वदेशी तोपों से सलामी दी गयी थी। अब हरियाणा में कार्ल गुस्ताफ M-4 रॉकेट लॉन्चर बनेंगे तो न सिर्फ भारतीय सेना को मजबूती मिलेगी। बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नए पंख लगेंगे। उनका कहना है कि देश मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया के तहत आगे बढ़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें : Sakshi Malik : मैं बनना चाहूंगी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष : साक्षी मलिक

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi : देश में जातिगत गणना और ‘आर्थिक मैपिंग’ कराएंगे : राहुल गांधी

यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन

Tags: