India News (इंडिया न्यूज़), Covid Cases in India Updates, नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 160 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,338 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे के आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दैनिक मामलों की संख्या में 5 दिसंबर से पहले कमी देखी गई थी, लेकिन वायरस के नए स्वरूप के उभरने और ठंड की स्थिति के कारण मामलों में वृद्धि देखी गई। 31 दिसंबर, 2023 को कोविड-19 के 841 नए मामले सामने आए थे जो मई 2021 में महामारी के चरम के दौरान के मामलों का 0.2 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में अधिकतर (करीब 92 प्रतिशत) घरों में पृथक-वास में हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘वर्तमान आंकड़े से यह पता चलता है कि वायरस के जेएन.1 स्वरूप से न तो मामलों में तीव्र वृद्धि हो रही है और न ही इसके कारण मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने या मृत्युदर में इजाफा हो रहा है।
भारत में पूर्व में कोविड-19 की तीन लहरें देखी गई हैं, जिसमें अप्रैल-जून 2021 में डेल्टा लहर के दौरान दैनिक नए मामलों और संक्रमण से मौत के मामले अत्यधिक दर्ज किए गए थे। महामारी के चरम के दौरान 7 मई, 2021 को 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 3,915 लोगों की मौत हुई थी। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है और ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Budget 2024 LIVE Updates : टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं : सीतारमण
यह भी पढ़ें : Snowfall in Chamba Pangi killar : पांगी किलाड़ में 1 फीट ताजा हिमपात, मुछ गांव में छाया हिमखंड का खतरा
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Updates : प्रदेशभर में बारिश, अंबाला सहित अनेक स्थानों पर गिरे ओले
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसपैठ की घटना ने हर किसी को…
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही इन्फ्लूएंजा यानी फ्लू के मामले तेजी से बढ़ने लगते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers' Delhi Kooch Updates : हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर…
बेरहमी से दिव्यांग भाई की गला काटकर हत्या करने के दोषी भाई को आज फतेहाबाद…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gogi on Udai Bhan : कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर…
इस समय हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर…